प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लिए गए,बीस हजार रूपये सीडीओ ने वापस कराए.

13 अधिकारियों की समय से ना पहुंचने पर दर्ज की गई अनुपस्थिति

(सुघर सिंह सैफई)इटावा। तहसील सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में, प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्राम प्रधान के पुत्र द्वारा लिए गए बीस हजार रूपये सीडीओ ने लाभार्थी को वापस दिलवाये और प्रधान को चेतावनी दी। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस मे सीडीओ व एसडीएम ने जनसमस्याएं सुनीं। सीडीओ प्रेरणा ऐश्वर्या,एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव,सीओ नागेंद्र चौबे ने जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान ग्राम पंचायत मधेयापुर निवासी महिला सुनीता देवी पत्नी अजय नें शिकायती पत्र दिया और कहां कि मुझे प्रधानमंत्री आवास मिला है जिसकी पहली किस्त बीस हजार रूपये मिली जिसे प्रधान कुसमा देवी के पुत्र प्रदीप कुमार नें लेली हैं। जिस पर प्रधान के पुत्र को बुलाकर तुरंत चेतावनी देते हुए रुपए वापस कराए। ग्राम पंचायत हरदोई के प्रधान सर्वेश बाबा दिए शिकायती पत्र में दर्शाया कि हमारे द्वारा ग्राम पंचायत में नवीन परती भूमि, शमशान,चरागाह की भूमि पैमाइश कराने के बाद भी ग्राम बलभद्रपुर निवासी सुभाष चंद्र,संजीव कुमार द्वारा कब्जा कर रखा है और वह लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं उक्त लोग सरकारी कार्य में भी बांदा उत्पन्न करते हैं। इसलिए तरह से राजस्व,बिजली,पुलिस समेत अन्य विभागों से जुड़ी कुल 19 शिकायतें आईं। जिनमें से मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। इस दौरान सीडीओ ने लंबित शिकायतों का समय अवधि में पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने का निर्देश दिया।इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार एसडीएम अभिषेक गोस्वामी, नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, खंड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह,प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल आदि मौजूद रहे। ♦️समय से नहीं पहुंचे 13 अधिकारी अनुपस्थिति दर्ज की गई♦️मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से 13 अधिकारी समय से नहीं पहुंचे। एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव ने अनुपस्थिति दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *