शांति पूर्ण ढंग से मनायें नव वर्ष, हुडदंग फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही : संजय कुमार एसएसपी इटावा (सुघर सिंह सैफई) इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर नव वर्ष के जश्न पर अराजकता फैलाने पर पाबंदी है। इसे सख्ती से लागू कराने के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारियों को एसएसपी ने निर्देश दिये है। एसएसपी के निर्देश मिलते ही जनपद की सभी थाना प्रभारियों ने कमर कस ली है। हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी थाना क्षेत्रों में मोबाइल टीम तैनात कर कड़ी निगरानी का आदेश दिया है। बड़ी संख्या में सार्वजनिक स्थानों मंदिरों आदि स्थानों पर पहुंचने की संभावना के चलते शांति, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस ने कार्ययोजना तैयार की है। जिसके तहत अलग अलग टीमें लगायी गयी है।नववर्ष की पूर्व संध्या (थर्टी फर्स्‍ट) के दिन ही समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी नववर्ष को लेकर पुलिस की ओर से किए गए सुरक्षा प्रबंध की तैयारी में जुट गये है। एसएसपी ने निर्देश दिए कि नववर्ष की पूर्व संध्या और नववर्ष पर सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। सभी प्रभारी अपने क्षेत्र में एक मोबाइल टीम नियुक्त कर उसमें समुचित संख्या में पुलिस बल उपलब्ध रखेंगे। मोबाइल टीम में नियुक्त पुलिस बल क्षेत्र में गश्त करेगा। और सार्वजनिक स्थानों पर वाहन में ज्यादा तेज ध्वनि पर डीजे आदि बजाकर अराजकता फैलाने या हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *