इटावा में बौद्ध धर्म के अनुयाइयों द्वारा मनाया गया तृतीय पारम्परिक बौद्ध महोत्सव

(सुघर सिंह सैफई)इटावा : इटावा में बौद्ध धर्म के अनुयाइयों द्वारा तृतीय पारम्परिक बौद्ध महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बौद्ध धर्म के अनुयाइयों द्वारा इटावा में मां लक्ष्मी उत्सव गार्डन भरथना रोड इटावा में बौद्ध महोत्सव समारोह का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूज्य भंते बुद्धरत्न भिक्खु संघ ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही गौतमबुद्ध नगर से मुख्य वक्ता के रूप में आए एडवोकेट सूरजपाल ने कहा कि इटावा क्षेत्र भगवान बुद्ध के इतिहास को लेकर काफी चर्चित है। इसके प्रमाण भी मिले हैं और इस स्थान का नाम इतिहास में भी दर्ज है। सर्वप्रथम बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर काशीराम साहब पहली बार सांसद इटावा जनपद से हुए बहुजन समाज पार्टी का इतिहास इटावा के लोगों ने शुरू किया था । यह क्षेत्र पहले से ही वह बौद्ध अनुयाई एवं राजनीतिक क्षेत्र है इटावा जनपद का नाम पहले इष्टिकापुरी था इतिहास में इटावा जनपद यमुना नदी व चंबल की घाटी के नाम से मशहूर था उन्होंने कहा कि आज के दिन भगवान बौद्ध धर्म की घोषणा की थी जिसको लेकर हम सभी बौद्ध अनुयाई बौद्ध महोत्सव के रूप में मना रहे हैं । यह महोत्सव देश में प्रत्येक वर्ष होना चाहिए। साथ ही साथ इस इटावा जैसी पावन धरती को और मजबूत करना है। वही कार्यक्रम में डांस गाने एवं पंचशील म्यूजिकल ग्रुप कौशांबी के गायक अश्वनी बौद्ध ने बाबा साहेब व भगवान गौतम बुद्ध के सुंदर भजनों से दर्शकों का मन मोह लिया। तथा कार्यक्रम में कौशांबी के कलाकार अश्वनी बौद्ध सहित अन्य कलाकारों को समिति द्वारा स्मृति चिह्न एवम पंचशील पट्टी पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन खेमानंद गौतम एवं रामनरेश आजाद जी ने किया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय समीर दोहरे जी ने की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए सभी बौद्ध अनुयायियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम की सराहना की। वही कार्यक्रम का आयोजन परम श्रद्धेय खेमानन्द बौद्ध एवं उनकी धम्म पत्नी श्रद्धेया किरन बौद्ध ने किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता एडवोकेट सूरजपाल, विशिष्ट वक्ता भीम दूत विनोद बौद्ध ,सी.एस .सम्यक ,उमेश प्रताप दिनकर, अशोक कुमार गौतम, हरि भूषण राव, सर्वजीत आर्या ,रामनरेश गौतम,आर. एस .बौद्ध, इंजी.मानसिंह गौतम ,बृजेंद्र सिंह ,महेश चंद्र बौद्ध, संजीव कुमार सर्वेश कुमार शिरोमणि, आर.एन.आजाद, एस .सी बॉस ,अश्वनी कुमार गौतम, जितेंद्र शाक्य,डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, आर . आर .बाजपेई, हर्षवर्धन बौद्ध सहित कई सैकड़ो बौद्ध अनुयाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *