राजस्व टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करने वाले पूर्व प्रधान को बचाने में जुटी थाना पुलिस घटना के 12 दिन बीत जाने के बाबजूद पूर्व प्रधान की गिरफ़्तारी नहीं ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा हटवाने गई राजस्व टीम को पूर्व प्रधान ने दी थी धमकी व लेखपाल पर ट्रेक्टर चढ़ाने का किया गया था प्रयास गिरफ्तारी न होने से आंदोलन के मूड में दिख रहे लेखपाल संघ के पदाधिकारी सैफई (इटावा) सैफई क्षेत्र के ग्राम पंचायत रनुआँ के पूर्व प्रधान अनिल कुमार उर्फ़ ईला के कब्जे से ज़मीन कब्जा मुक़्त कराने गई टीम को पूर्व प्रधान ने न सिर्फ़ गाली व धमकी दी बल्कि लेखपाल के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या का भी प्रयास किया। इस घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ ख़ाली है। थाना पुलिस अब तक पूर्व प्रधान को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। ग्राम नगला अज़ाब निवासी अनिल कुमार पुत्र स्व मोहन लाल पिछले कई वर्षों से प्राथमिक विधालय रनुआँ के पास लगभग ढाई बीघा ज़मीन पर अवैध कब्जा करके इसमें फसल पैदा कर रहा था। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी सैफई से की गई लेकिन हर बार टीम ज़मीन को कब्जा मुक्त कराने में बिफ़ल रही। लेकिन एस बार पुनः शिकायत हुई तो सैफई के उपजिलाधिकारी ने राजस्व टीम व पुलिस टीम को भेजकर ज़मीन को ख़ाली कराने का निर्देश दिया। राजस्व टीम में लेखपाल संजीव यादव, सुखवीर सिंह, मुनिदेव यादव, नागेंद्र सिंह जब मौक़े पर पहुँचे तो पूर्व प्रधान फसल बोने के लिए उक्त ज़मीन को ट्रैक्टर से जोत रहा था। सभी ने मिलकर ज़मीन को कब्जा मुक़्त कराया। वर्षों से ज़मीन पर लाखों रुपये की फसल पैदा कर चुके पूर्व प्रधान ने अपने हाथ से ज़मीन चले जाने पर उसने राजस्व टीम को गाली व धमकी दी और लेखपाल के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। लेखपाल की तहरीर पर थाना पुलिस ने अनिल कुमार के विरुद्ध धारा 353, 504, 506 आईपीसी के तहत 9/12/2023 को मुकदमा दर्ज किया था। घटना के 12 दिन बाद भी पूर्व प्रधान की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *