सैफई के एक मात्र भाजपा नेता अजय यादव व उसके परिवारियों को झूठे मुकदमे में फँसाने की हो रही बड़ी साजिश सपा सांसद व सैफई सीओ नागेन्द्र चौबे के दबाव में वैदपुरा पुलिस ने लिखा भाजपा नेता के विरुद्ध झूठा मुकदमाभाजपा नेता को झूठे केस में फंसाने की हो रही बड़ी साजिश, घटना में नेता और पुलिस अधिकारी संलिप्तघटना के समय भाजपा नेता अजय यादव व भाई थाना वैदपुरा में थे मौजूद, एक भाई दिल्ली में, दूसरा करहल में सीसीटीवी फुटेज में मौजूदगी, फिर भी पुलिस ने दर्ज कर लिया झूठा मुकदमा इटावा। भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य एवं आरएसएस के स्वयंसेवक व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व पदाधिकारी अजय यादव ने शुक्रवार को सिंचाई विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेरे भाइयों और मेरे ऊपर वैदपुरा थाने में नगला पुल निवासी सेवानिवृत्त फौजी रविन्द्र सिंह को जान से मारने के मामले में नामजद करते हुए लिखा गया मुकदमा सपा के एक बड़े नेता व सैफई सीओ नागेन्द्र चौबे के दबाव में राजनीतिक विद्वेष से लिखा गया है। जिस तरह से आरोप लगाए गए हैं वह सरासर झूठे और निराधार हैं।उन्होंने कहा कि उन पर आरोप लगाया गया है कि एक राय होकर जान से मारने की नीयत से लाठी, डंडा, सरिया से मारपीट की गई है। जब कि कथित घटना के समय वह अपने भाई अंकित के साथ वैदपुरा थाने पर मौजूद थे। उन्हें घर में 14/15 नवंबर की रात्रि हुई चोरी की घटना के संबंध में थाने बुलाया गया था। जबकि भाई संतोष उर्फ करु जनपद से बाहर करहल में था। अवनीश कुमार भी दिल्ली बसंत कुंज एयरपोर्ट के पास मौजूद था। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी है । भाजपा नेता ने कहा कि एसएसपी इटावा बहुत ही निष्पक्ष अधिकारी है अगर वह निष्पक्ष जांच करा लें तो सच सामने आ सकता है। यदि वह दोषी है तो कार्रवाई के लिए तैयार हैं।अजय यादव ने बताया कि पूर्व फौजी का पुत्र छह माह पहले चोरी के मामले में कोतवाली में पकड़ा गया था और उसके पास से माल बरामद हुआ था और जेल भी गया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए रविन्द्र फौजी के घर दो कांस्टेबल भेजे और लड़के के बारे में पूछताछ की। फौजी को लगा कि अजय ने मेरे लड़के का नाम पुलिस को बताया है बस इसी खुन्नस में फौजी शराब में धुत्त होकर मेरे घर चला गया जहाँ फ़ौजी ने मेरे पिता को गाली दी व मारपीट की तो मुहल्ले के लोगों ने फौजी को खदेड़ दिया। मोहल्ले के लोगों के दबाव में भागते समय पेड़ से टकराकर नाली में गिरने से फौजी को चोटें आयी हैं।♦️मुलायम परिवार के नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ चुका है भाजपा नेता का भाई व चाचा♦️ सैफई क्षेत्र के ग्राम नगला रेऊजा के भाजपा नेता यादव की यादव वोटो पर काफी अच्छी मजबूत पकड़ है अजय यादव के चाचा वर्ष 2000 में स्वर्गीय रणवीर सिंह के खिलाफ जिला पंचायत का चुनाव लड़े थे जिसमें लगभग 5000 वोट मिला था। अजय यादव का भाई अवनीश भाजपा के टिकट पर ज़िला पंचायत का चुनाव लड़े थे जिसमें सैफई में 9 हजार वोट पाकर रिकॉर्ड तोड़ा था। उसी समय से अजय यादव व अवनीश यादव व उनका परिवार सपा नेताओं की आंख की किरकिरी बना हुआ है। ♦️क्या सपा के एक सांसद बना रहे है भाजपा नेता की गिरफ्तारी का पुलिस अधिकारियों पर दवाब ??♦️भाजपा नेता अजय यादव ने आरोप लगाया है कि घटना के समय में अपने चचेरे भाई अंकित के साथ थाना वैदपुरा में मौजूद था चोरी के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिये बुलाया था। और मेरा एक नामजद मेरी बुआ का लड़का संतोष यादव करहल में सीसीटीवी की फुटेज की सामने मौजूद था। मेरा भाई अवनीश यादव ओला कंपनी में दिल्ली में है उसकी भी सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। सारी जानकारी पुलिस को बता दी गई थी सारे साक्ष्य पुलिस को दे दिए गए थे उसके बाद भी पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया जब सच्चाई है यह है कि शराब के नशे में पूर्व फौजी खुद मेरे घर पर आया था और मेरे पिताजी को गाली गलौज की तो मोहल्ले के लोगों से खदेड लिया जिससे वह पेड़ से टकराकर कर गिर गया और उसके चोटें आई। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के सांसद एडीजी कानपुर व आईजी और एसएसपी इटावा को फोन करके फर्जी मुकदमे में मेरी गिरफ्तारी करने के लिए दवाव बन रहे हैं♦️मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती घायल पूर्व फौजी की मुझे फंसाने के लिए कराई जा सकती है हत्या : अजय यादव भाजपा नेता♦️भाजपा नेता अजय यादव का कहना है कि घायल फौजी को पुलिस ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था जहां आईसीयू में वह कई दिन भर्ती रहा उसके बाद उसकी हालत में सुधार होने पर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां उसकी हालत में सुधार है मेरे द्वारा प्रतिकूलपति व कुलपति महोदय से सपंर्क करके उचित इलाज के लिए निवेदन किया गया था मेरे द्वारा ब्लड की व्यवस्था भी कराई गई थी।और फौजी की पत्नी को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग भी किया गया था। लेकिन मुझे फर्जी फसाने के लिए समाजवादी पार्टी के एक सांसद व सीओ सैफई नागेन्द्र चौबे पूर्व फौजी की हत्या भी करवा सकते हैं मुझे जानकारी मिली है कि पिछले 3 दिन से लगातार फौजी की हत्या की साजिश हो रही है उन्होंने एसएसपी इटावा से मांग की कि फौजी की सुरक्षा में विश्वस्त पुलिस कर्मी लगाएं जाएं। नहीं तो कभी भी उसकी हत्या हो सकती है। भाजपा नेता ने इस संबंध में ट्वीट करके मुख्यमंत्री व पुलिस अधिकारियों को भी अवगत कराया है।♦️सीओ नागेंद्र चौबे व एसओ वैदपुरा, विवेचक को हटाने के वाद ही निष्पक्ष जाँच संभव♦️भाजपा नेता अजय यादव का कहना है कि सीओ सैफई नागेंद्र चौबे, एसओ वैदपुरा अतुल कुमार, विवेचक राजेश कुमार को हटाये बिना चोरी और फ़ौजी के द्वारा दर्ज फर्जी मुक़दमे की जाँच होना मुश्किल है। सीओ वही करता है जो आदेश उसको सैफई कोठी से मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *