सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी देते हुए उनके सफल जीवन की कामना की। प्रयागराज के बहुचर्चित भू माफिया एवं बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के नाजायज तरीके से कब्जा की भूमि पर शहरी क्षेत्रों के लाभार्थियों के लिए 76 घरों का निर्माण किया गया था, जिसका निरीक्षण एवं लाभार्थियों को चाबी सौंपने का कार्य योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इसके अलावा 768 करोड़ के कुल 256 परियोजनाओं की घोषणा आज प्रयागराज से की गई। इन परियोजनाओं के तहत अब प्रयागराज में 2025 के कुंभ के पहले कई विकास कार्य किए जाएंगे और अगले 1 साल के अंदर प्रयागराज में कई आमूलचूल परिवर्तन किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना या फिर केंद्र और राज्य सरकार की परियोजनाओं को उत्तर प्रदेश में सभी लाभार्थियों को बराबर बांटा जा रहा है। उन्होंने भू माफिया राज और अपराधियों पर नकेल कसते हुए कहा कि हम जल्दी ही उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त समाज की ओर अग्रसर करेगे, उन्होंने मंच से 256 योजनाओं का घोषणा की और कहा कि इन परियोजनाओं के चलते 2025 के पहले ही प्रयागराज एक बड़े और उन्नत शहर की तरह देखा जाएगा।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देश की डबल इंजन की सरकार प्रयागराज के विकास के लिए कटिबद्ध है जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई बड़ी-बड़ी केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रयागराज से संबंधित किया है वही योगी आदित्यनाथ ने जब से सूबे की कमान संभाली है तब से प्रयागराज के प्रति उन्होंने सदैव सहानुभूति पूर्ण दृष्टिकोण अपनाया है तथा 2025 के कुंभ से पहले ही प्रयागराज में एक बड़ा कन्वेंशन सेंटर निर्मित हो जाएगा जिससे प्रयागराज की आन बान शान पूरे विश्व में फैल जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज स्थल जल वायु सभी मार्गो से देश के विभिन्न शहरों से जुड़ा हुआ है और आगे भी इसका विकास किया जाएगा ताकि प्रयागराज को और उन्नतशील और आधुनिक बनाए जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *