रामबृज से रंगदारी की मांग मिली जान से मार देने की धमकी पदम संस्थापक ने दी घूरपुर थाने में नामजद तहरीर, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग नही हुई कार्यवाही तो 10 जुलाई को थाने का होगा घेराव प्रयागराज 06 जुलाई। घूरपुर थाना क्षेत्र के शातिर व दबंग लोगो ने समाजसेवी व पदम के संस्थापक आईपी रामबृज को जान से मार देने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में समाजसेवी ने घूरपुर थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। आईपी रामबृज ने कहा है कि यदि रविवार नौ जुलाई तक कार्यवाही नही हुई तो बाध्य होकर थाने का घेराव किया जाएगा।गौरतलब है कि अट्ठाईस साल बाद यमुनापार की घूरपुर थानान्तर्गत स्थित ग्रामसभा दौना निवासी शिवपतिया पत्नी स्व. मोतीलाल को न्याय दिलाने व विकास खण्ड शंकरगढ़ स्थित भूमिहीन दलितों आदिवासियों में सैकड़ों बीघा जमीनों को निःस्वार्थ भाव से आवासीय व कृषि कार्य हेतु पट्टा कराने तथा आदिवासी बाहुल्य पथरीले क्षेत्रो में सैकड़ों हैण्डपम्प प्रतिस्थापित कराने वाले पूर्वांचल दलित अधिकार मंच (पदम) के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता समाजसेवी आईपी रामबृज को दिनांक 05. 07. 2023, की रात्रि लगभग 10.25 बजे नानवायू पुत्र बनवारी लाल, धीरज पुत्र राकेश कुमार, चन्द्र दास उर्फ चन्दू पुत्र राजाराम और विनोद कुमार पुत्र कमलेश कुमार जो ग्रामसभा दौना, थाना-घूरपुर, जिला-प्रयागराज के ही निवासी है एकराय होकर उक्त गुट का सरगना नानबाबू पुत्र बनवारी लाल ने अपने मोबाइल नम्बर 8287991043 तथा धीरज पुत्र राकेश कुमार के मोबाइल नम्बर 7266802670 से आईपी रामबृज के मोबाइल नं0 6392041878 व 9454697841 पर क्रमशः जान से मारने की धमकी दिये कि उनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या-20 सन 2022 सरकार बनाम विनोद कुमार आदि अन्तर्गत धारा 147 452 323 324 और 506 ताजरात हिन्द थाना धूरपुर, जिला प्रयागराज में मुल्जिमानों की जमानत मुफ्त कराओ नहीं तो बतौर रंगदारी एक लाख रूपया हम लोगों को जमानत के लिए दो, यदि ऐसा नहीं करोगे तो तुम्हे चारो लोग मिलकर जान से मार डालेंगे और यदि यमुनापार में कहीं भी दिखोगे तो बोटी-बोटी कर डालेंगे किसी को पता भी नहीं चलेगा। इस घटना की रिपोर्ट आईपी रामबृज ने तत्काल पुलिस सेवा के 112 नम्बर पर दिया। रात्रि को मौके पर जब पुलिस दौना ग्राम पहुंची तो मुल्जिमानों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिये और वे सभी अपने घरों को छोड़कर बाहर भाग गये।मुल्जिमानों की धमकी से आईपी रामबृज को जान-माल का खतरा उत्पन्न हो गया है जिससे रामबृज व उनका परिवार डरा व सहमा हुआ है।आरोपी अभियुक्तों के विरुद्ध वाकया की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाने के लिये आईपी रामबृज ने अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर और थानाध्यक्ष घूरपुर को प्रार्थनापत्र दिया है। मुल्जिमानों के विरुद्ध रविवार तक कार्यवाही नहीं होती है तो सोमवार को थाना घूरपुर का घेराव किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *