प्रयागराज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के निर्देशानुक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी उरुवा कि अध्यक्षता में सभी एआरपी और उरुवा ब्लॉक के सभी शिक्षक संकुलों की एक ऑनलाइन बैठक की गयी। बैठक में उक्त के अतिरिक्त जनपद स्तर से एआरजी सुनील तिवारी जी एवं वन्दना श्रीवास्तव भी शामिल हुई और उन्होंने अपने विचारों तथा प्रस्तुतीकरण से शिक्षक संकुलों को NIPUN विद्यालय बनाने की कार्ययोजना और उसकी बारीकीयों से अवगत कराया। बैठक में स्कूल खुलने के पूर्व अकादमिक स्ट्रेटेजी तय करते हुए 5 पॉइंट टूलकिट का सम्यक प्रयोग करते हुए अपने विद्यालय और विकास खण्ड को दिसम्बर 2023 तक NIPUN बनाने का संकल्प लिया गया। उक्त के अतिरिक्त कायाकल्प, DBT, आधार सत्यापन और MDM, नामांकन वृद्धि तथा हॉउस होल्ड सर्वे इत्यादि पर भी विस्तारपूर्वक बात की गयी और अपेक्षा की गयी कि उक्त सभी कार्य ससमय करते हुए सभी शिक्षक प्रतिबद्धता पूर्वक अपने विद्यालय को NIPUN बनाने हेतु प्रथम दिवस से ही प्रतिबद्ध होकर प्रयास सुनिश्चित करें। सभी शिक्षकों से दीक्षा एप्प पर चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण 4.0 के प्रगति की भी समीक्षा की गयी और उनसे अपेक्षा की गयी कि 30 जून 2023 के पूर्व इसके सभी 6 कोर्स सबलोग अनिवार्यतः पूर्ण कर लें। क्योंकि 30 जून 2023 कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि है।

     तत्पश्चात ब्लॉक के एआरपी सुनील शुक्ला द्वारा अपने ब्लॉक के सभी गोद लिए विद्यालयों के सभी प्र.अ./इ.प्र.अ. एवं शिक्षकों के साथ अलग से गूगल मीट कर उन्हें निपुण कार्ययोजना और अकादमिक स्ट्रेटेजी समझायी गयी तथा उन्हें विद्यालय खुलने के पूर्व समस्त अपेक्षित तैयारियों को पूर्ण कर प्रथम दिवस से ही लक्ष्य प्राप्ति हेतु समग्र और प्रतिबद्ध प्रयास करने हेतु प्रेरित और संकल्पित किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *