बी.एन.टी कॉलेज मेजारोड बना वॉलीबाल का चैम्पियन.◆वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवाकला,मांडा बना उपविजेता।◆मेजा: स्थानीय रामनगर,डोरवा स्थित डी.कुमार कॉन्वेंट स्कूल के खेल मैदान पर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज के तत्वावधान में विभिन्न श्रृंखलाओं में आयोजित की जाने वाली वर्तमान सत्र 2022-23 की पाँचवी सब जूनियर बालकों की ” वालीबाल लीग प्रतियोगिता ” संपन्न हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएनटी कॉलेज मेजारोड़ और वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवाकला,मांडा के बीच तीन सेटों का खेला गया। जिसमें बी.एन.टी कॉलेज मेजारोड ने वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवाकला,मांडा की टीम को 25 – 20 और 25 – 19 अंकों से हराकर पाँचवी सबजूनियर वॉलीबाल लीग प्रतियोगिता की शील्ड अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के खेलें गए अन्य मैचों में बीएनटी कॉलेज मेजारोड़ ने वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर की टीम को 25 – 18 और 25 – 20 अंकों से, वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवाकला ने वॉलीबाल क्लब गौनोरा की टीम को 25 – 16 और 25 – 21 अंकों से, इंटर कॉलेज महेवाकला ने स्पोर्टिंग क्लब गरेथा की टीम को 25 – 18 और 25 -19 अंकों से, रेलवे स्टेशन मांडारोड़ ने मिश्रपुर को 25 – 22 और 25 – 20 अंकों से, स्पोर्टिंग क्लब गरेथा ने डी.कुमार पब्लिक स्कूल को 25 – 16 और 25 – 19 अंकों से, राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा ने डी.कुमार पब्लिक स्कूल को 25 – 22 और 25 – 21 अंकों से, रेलवे स्टेशन मांडारोड़ ने वॉलीबाल क्लब गौनोरा की टीम को 25 – 23 और 25 – 21 अंको से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। समापन समारोह की अध्यक्षता मेजबान विद्यालय के प्रबंधक राम मिलन पटेल ने की। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभाशंकर उर्फ रिंकू ओझा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार वितरित करते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारें पूर्व वॉलीबाल खिलाड़ी व मिश्रपुर वॉलीबाल क्लब के अध्यक्ष टी.एन.सिंह ने उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया। जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए मेजबान विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व समस्त स्टॉप तथा पधारें हुए समस्त खिलाड़ियों एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य डी.राम.भारतीया ने सभी अतिथियों को बैच व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। उक्त अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के.पी.सिंह, प्रभाकर चौबे, दिनेश कुमार पटेल, रुद्रमणि द्विवेदी, असफाक अहमद, अनुज तिवारी, संतोष भास्कर, के.पी.कनौजिया, रंजय मिश्रा, पवन पटेल, राजेश यादव, धीरेंद्र वर्मा, माजिद अहमद, राकेश भास्कर, आदिल अंसारी आदि खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *