अच्छी खबरें हिंदी दैनिक प्रयागराज संवाददाताक्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया की ओर से चलाया गया जागरूकता अभियान मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें परवेज आलमप्रयागराज गौहनिया स्थित मदीना मार्केट एआईसीटी कंप्यूटर सेंटर पर क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के कार्यालय एआईसीटी पर बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि परवेज आलम ने यातायात माह के दृष्टिगत रविवार को गौहनिया एआईसीटी कंप्यूटर सेंटर पर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताया यातायात माह नवंबर में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परवेज आलम ने बताया कि सर्वप्रथम 18 वर्ष की उम्र हो जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही ड्राइवरी करनी चाहिए वहीं छविनाथ पाठक ने आगे कहा कि निर्धारित गति व्यक्तियों पर ही वाहन चलाएं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं हेलमेट लगाने के बाद ही मोटरसाइकिल चलाएं निर्धारित गति सीमा में यातायात नियमों का पालन करते हुए पूरी सड़क सतर्कता एवं सावधानी वाहन को चलाएं सड़क पर गलत तरीके वाहन को ना खड़ा करे निर्धारित पार्किंग स्थान का ही प्रयोग करें शराब पीकर वाहन ना चलाएं वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें 3 व्यक्तियों को बैठाकर मोटरसाइकिल ना चलाएं तथा ओवरलोडिंग जैसे तमाम सारे नियमों से जागरूक किया वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी, परवेज आलम, मोहम्मद आरिफ,नियामक हुसैन, रमेश पाल, इस्तेखार अहमद, राशिद हयात, मोहम्मद सैफी, राजेश साहू, इफ्तिखार अहमद, महफूज अहमद, प्रवीण मिश्रा, सूर्यभान सिंह पटेल, बबलू पटेल, मोसिम खान रहे उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *