आसफपुर#अवैध कब्जाधारकों पर चला प्रशासन का डंडा#

तहसीलदार बिसौली ने आसफपुर में हटवाये अवैध कब्जेआसफपुर में गौशाला की जमीन पर अवैध कब्जों की शिकायत पर मंगलवार को कस्बे आसफपुर पहुँचे तहसीलदार बिसौली ने कब्जाधारकों को तीन दिन का वक़्त देते हुए उन्हें सरकारी जमीन खाली करने की चेतावनी दी थी। उनकी चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए कब्जाधारक लगातार अतिक्रमण करके प्रशासन को चुनौती दिए हुए थे। तेजतर्रार तहसीलदार अशोक कुमार सैनी राजस्व विभाग की टीम और पुलिस फ़ोर्स को लेकर शुक्रवार को फिर आसफपुर पहुँच गए। उन्होंने हल्का लेखपाल प्रेमशंकर मिश्रा को पहले ग्राम समाज की भूमि और चकरोड की पैमाइश के आदेश दिए और फिर ग्राम प्रधान शिवजीत सागर, रोजगार सेवक सतेंद्र शर्मा और सचिव स्वर्णकेश को मौके पर बुलाकर ट्रैक्टर और जेसीबी से अवैध कब्जे हटवा दिए। गौशाला की जमीन पर कब्जा किये बैठे लोगों को बेदखल कर जमीन को जुतवाकर ग्राम पंचायत को हस्तांतरित कर दिया। सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे लोगों के खिलाफ तहसीलदार की ओर से धारा 67/1 की कार्यवाही भी अमल में लायी गयी है एवं राजस्व विभाग की नियमावली का हवाला देकर कब्जाधारकों से जुर्माना भी बसूलने की तैयारी की जा रही है। मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने जब तहसीलदार से चकरोड पर कब्जे की शिकायत की तो तहसीलदार ने लेखपाल को तुरंत चकरोड की पैमाइश करने के निर्देश दिए और ट्रैक्टर बुलाकर चकरोड को कब्जामुक्त करवा दिया। बतातें चलें कि ग्राम पंचायत में गौशाला की भूमि गाटा संख्या 1669 पर कब्जे की खबर को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन एक्शन में आया और शुक्रवार को दलबल के साथ आसफपुर पहुँचे तहसीलदार अशोक सैनी ने न सिर्फ गौशाला की जमीन को कब्जा मुक्त करवाया बल्कि कण्डे, ईंटें, भूसा रखकर सरकारी जमीन को कब्जाए बैठे अन्य लोगो के भी कब्जे हटवाकर फिंकवा दिए। तहसीलदार ने ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देशित किया कि इस जमीन पर गौवंशीय पशुओं के लिए चारे की बुबाई की जाए और किसी भी दशा में इसपर दोबारा कब्जा न किया जाए। उन्होंने ट्रैक्टर और जेसीबी का खर्चा कब्जाधारकों से ही वसूलने के निर्देश दिए। तहसीलदार अशोक सैनी की इस तेजतर्रार कार्यवाही से जहां एक ओर आमजन में प्रसन्नता की लहर है वहीं दूसरी तरफ सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए बैठे गांव के अन्य कब्जाधारकों में दहशत व्याप्त हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *