*दस बीघा उर्द की फसल जलकर हुई राख, किसान के सपने बने राख का ढेर

मुझ गरीब की न तो जन प्रतिनिधियों सुनी और न ही पुलिस ने सुनी, तहसील के कर्मचारियों ने कह दिया आपकी समस्या हमने ऊपर अधिकारियों को भेज दी। अब तो मेरा जीवन भगवान भरोसे है…. किसान चंद्रपाल*आसफपुर:- बीते 4 दिन पूर्व आसफपुर ब्लाक के गांव रतनपुर कोठी में गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने एक किसान के दस बीघा उड़द की फसल में आग लगा दी, उड़द की खेती पर ही किसान के पूरे परिवार के सपने और उम्मीद टिकी थी। किसी ने किसान के खेत में आग लगाकर उसके सपनों को चकनाचूर कर दिया। आपको बता दें कि आसफपुर ब्लाक के गांव रतनपुर कोठी में किसान चंद्रपाल पुत्र दयाराम की उड़द के खेत में गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, आग ने पूरे खेत को घेर लिया, भयंकर आग जलती हुई देख गांव के लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर दी। जब तक चंद्रपाल अपने खेत को बचा पता, तव तक खेत जलकर राख हो गया। किसान चंद्रपाल के परिवार की सारी उम्मीदें उड़द की फसल के साथ जलकर राख हो गई। इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत चंद्रपाल ने आसफपुर थाने में दे दी। पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।पीड़ित चंद्रपाल सरकार से मदद के लिए ने इस आगजनी की लिखित प्रार्थना पत्र संबंधित लेखपाल को दिया। राजस्व लेखपाल अरविंद कुमार में हर संभव मदद का भरोसा देते देते हुए आश्वासन दिया।वर्जन:- निरीक्षण करने के दौरान अग्रिम कार्यवाही के लिए तहसील बिसौली को हमने सूचित कर दिया है सरकार की तरफ से जो भी मदद होगी वह चंद्रपाल को उसका लाभ मिलेगा……. अरविंद कुमारराजस्व लेखपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *