आसफपुर- क्षेत्र में इन दिनों ड़ेंगू जैसे जानलेवा रोग ने पैर पसार लिये है, लोग दहशत में है, बहीं इस रोग से कस्वे में तीन लोग जान गवा बैठे हैं, जब कि दर्जनों मरीज आसपास के शहरों मे स्थित निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, कस्वे में स्थित सरकारी अस्पताल असहाय महसूस कर रहा है, जहां न डाक्टर है और न ही चिकित्सीय सुबिधायें, मच्छरों के मारने को दबाओ का छिड़काव भी नही किया गया है,इस संक्रामक रोग से लोगों में भय व्याप्त है। बीते लगभग एक पखवाड़े से कस्वा सहित क्षेत्र के ग्राम भूड़- बिसौली, तखौरा, सीकरी, निजामुद्दीनपुर शाह, सहाबर, गहोरा, मोहकमपुर, फैजगंज बेहटा, सिसरका, आदि दर्जन भर से ज्यादा ग्रामो में, बुखार का प्रकोप बढ़ गया है, हर घर मे कोई न कोई सदस्य बुखार से पीड़ित हैं, सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा न होने से झोलाछाप डाक्टरों की दुकानों पर भारी भीड़ लग रही है, लगातार दवा खाने के बाद भी बुखार में कोई सुधार नहीं होने के बाद लोग चंदौसी, मुरादाबाद और बरेली के निजी अस्पतालों में शरण ले रहे हैं, जहां अस्पताल प्रशासन ज्यादातर मरीजो में डेंगू के लक्षण होने की पुष्टि कर रहे हैं,कस्बे से जुड़े ग्राम आसफपुर निवासी धर्मदास कोरी (60) , अनमोल शर्मा (15) पुत्र हरिशंकर शर्मा , सुमित्रा (28) पत्नी सुरजीत सिकदर की डेंगू बुखार से इलाज के दौरान मौत हो गयी। लगातार तीन मौते एक ही दिन में लोगों में दहशत फैली हुई है और लोग बहुत डर हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *