यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर किसान युनियन में रोष
एटा। भारतीय किसान युनियन स्वराज गुट के पदाधिकारियों ने आज अलीगंज तहसील परिसर में जिलाधिकारी महोदय अंकित कुमार अग्रवाल को यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।भा0कि0यू0 स्वराज के राष्टृीय संचिव सहाब खॉंन का कहना है कि पूरे जनपद एटा में यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर के किसान गुट एवं किसानों में रोष व्याप्त है क्योंकि यूरिया खाद की बोरी सरकारी दामों से अधिक मुल्य पर दी जा रही है। जोकि किसानों के एवज में नहीं है। राष्टृीय संचिव का कहना है कि आज पूरे जनपद में यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर के शिकायत की है। संगठन मंत्री सुनील पारासर का कहना है कि इससे पूर्व में भी मैं शासन प्रशासन से शिकायत कर चुका हॅूं परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। दुकानदार किसान भाईयों से कहते है कि जहॉं भी शिकायत करना हो वहॉं पर करो ज्यादा से ज्यादा मेरे चार या पॉंच हजार रूपये खर्च हो जायेगें। इससे ज्यादा मेरा कुछ नहीं होने वाला है। सुनील पारासर ने कहा कि अगर कालाबाजारी पर रोक नहीं लगाई गई तो भारतीय किसान युनियन स्वराज किसानों के हित की लडाई लडेगा और अनिश्चित कालीन धरना अलीगंज तहसील परिसर में होगा। जिसका स्वंय प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस मौके पर रवेन्द्र सिंह,मोहर सिंह,उमेश चन्द्र,जोगराज,गोविन्द दीक्षित,राजकुमार दिवाकर,राज तिवारी,ध्रुव मिश्रा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
