बडी धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

अलीगंज एटा। गणतन्त्र दिवस पर कडक ठण्ड में भी बच्चों ने हर्षोल्लास से विधालय जाकर गणतन्त्र दिवस मनाया।और उपर वाले की कृपा रही कि पूर्व अनुमानों को धता बताते हुए दिन में लगभग 11 बजे के बाद धूप निकलना प्रारम्भ हुआ जिससे छात्र छात्राओं में थोडी राहत देखने को मिलीं। ध्वजारोहण के क्रम में ग्राम दाउदगंज के निजी प्राईमरी स्कूल में व गलारपुर स्थित एस0बी0एस0उच्चतर माध्यमिक विधालय में ध्वजारोहण पूर्व ब्लाॅक प्रमुख रामकिशोर यादव ने किया। अपने उदवोधन में विधालय के बच्चों को प्रेरणा देते हुए हर छात्र को विधालय का नाम रोशन करने का संकल्प दिलाया तो दूसरी तरफ विधालय को आगे वढने का आर्शीवाद भी दिया। वरिष्ठ पत्रकार देवू शर्मा ने अपनी कविता के माध्यम से गणतन्त्र दिवस पर प्रकाश डाला। विधालय के संस्थापक कर्मवीर सिंह यादव ने सारे सपूतो का एक एक करके मय उदाहरण के देश के लिए उनके योगदान का वर्णन किया। उनके उदवोधन पर छात्र व उपस्थित लोगों ने कई वार तालियाॅं बजाई। पहुॅचे हुए अतिथियों का विधालय परिवार ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रबन्धक देशराज सिंह,प्राचार्य मोहित यादव,अतुल यादव,व धर्मवीर सिंह यादव,इन्जीनियर पंकज यादव,योगेश यादव,मुकेश यादव सहित क्षेत्र से आये तमाम सम्भ्रान्त व्यक्ति,समस्त विधालय स्टाफ,छात्र छात्राये व पत्रकार बन्धु मौजूद थे।नोट फोटो बच्चों को सम्बोधित करते प्रबन्धक कर्मवीर सिह यादवसरकारी कार्यालयो व विधालयों में हुआ ध्वजारोहणअलीगंज एटा। गणतन्त्र दिवस के राष्टृीस पर्व पर सभी सरकारी व निजी संस्थानों में बडे जोश से हुआ ध्वजारोहण। जिसमें में खासतौर पर विधालयों में बच्चों ने तमाम सांस्कतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसी क्रम में नवीन तहसील प्रांगण में एसडीएम प्रतीक त्रिपाठी ने व कोतवाली अलीगंज में ध्वजारोहण सीओ सुधांशु शेखर ने,सबरजिस्टृार आफिस अलीगंज में सबरजिस्टृार ए के शर्मा ने व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज में अधीक्षक डा0 सर्वेश कुमार ने,पोस्ट आफिस में पोस्टमास्टर,व डी0ए0बी0इण्टर कालेज में अध्यक्ष राजकुमार सिंह राठोर ने,नगरपालिका परिषद में चैयरमैन सुनीता गुप्ता ने,पुरानी तहसील में ध्वजारोहण बार के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने व बी0पी0सिंह डिग्री कालेज में प्रबन्धक विजयपाल सिंह शाक्य ने,व आई0टी0कम्प्यूटर इन्स्टीटयूट में ध्वजारोहण पूरन सिंह यादव ने किया।टाकीज रोड स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र पर ध्वजारोहण कर्मवीर सिह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *