एटा।बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जनपद एटा के हेल्थ वर्कर्स ने अपनी पॉच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यचिकित्साधिकारी जनपद एटा कार्यालय पर उपवास रख धरना दिया। संगठन के जिला अध्यक्ष अमृत सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी हमारे संगठन की तरफ से पॉच सूत्री मांगों को लेकर शासन में हुई बैठक 15.02.2019 एवं 17.12.2019 में बेतन की विसंगति को लेकर सहमति बनी थी। जिसका आज तक कोई भी हल नहीं निकला संगठन पुनः अपनी मांगों को लेकर शासन को अवगत कराना चाहता है कि संवर्ग की समस्याओं का समाधान शीघ्रातिशीघ्र करने पर विचार करें। अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर पूर्व में भी धरना प्रदर्शन कर शासन को अवगत कराया गया था लेकिन समय अन्तराल में हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। इसीलिए आज हमारे जनपद के हेल्थ वर्कर्स पुरूष/महिलाओं ने मुख्य चिकित्साधिकारी एटा कार्यालय के समक्ष उपवास रखकर अपनी पॉंच सूत्रीय मॉगों को मनमाने के लिए निवेदन किया। जिलाध्यक्ष एसो0 ने बताया कि इस उपवास धरना के उपरान्त भी हमारी वेतन विसंगति आदि की मांगों को सरकार द्वारा नहीं माना गया तो आगामी 16 जनवरी 2023 को पूरे प्रान्त के हेल्थ वर्कर उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री उ0प्र0 सरकार बृजेश पाठक के आवास पर पहुॅचकर उपवास कर शान्तिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करेगें। इस अवसर पर विनीत शर्मा महामंत्री,शारदा गौतम जिला उपाध्यक्ष,श्याम यादव,हेमेन्द्र कुमारी,अजय राजपूत,प्रसान्त कुमार,श्रीनिवास,कृपाल सिंह,कमलेश,कमला यादव,तन्नों,रूप किशोरी ,आरती,मीरा देवी,रामा,गायत्री यादव आदि हेल्थ वर्कर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *