भिंड बीजेपी नेता अजीत भदौरिया की दुकान पर चला मामा का बुलडोजर
भिण्ड जिला में अवैध अतिक्रमण पर बनी दुकानों को सील किया गया और दुकानों के अस्थाई कब्जे पर जमकर मामा का बुलडोजर चला। भिण्ड नगर पालिका के अफसरों द्वारा इंदिरा गांधी चौराहे के पास अवैध दुकानों पर बुलडोजर चला जिसमें बीजेपी नेता अजीत भदोरिया की दुकान को भी निशाना बनाया गया अवैध अतिक्रमण हटाते हुए दुकान को सील कर कब्जे में लिया गया जिसके साथ साथ फुटपाथ की स्थाई दुकानों के अस्थाई कब्जे पर भी बुलडोजर गरजा। करीब तीस मिनट में अवैध कब्जा साफ करा दिया गया इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
रविवार की सुबह रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे भिंड जिला प्रशासन और नगर पालिका के अफसर इंदिरा गांधी चौराहे पर पहुंचे यहां पार्क की जमीन पर बनी दुकान जो कि बीजेपी नेता अजीत भदौरिया की थी इस पर कार्रवाई की गई। इस दुकान को तिरुपति स्वीट्स द्वारा किराए पर लिया गया प्रशासनिक अफसरों ने दुकान खाली करने और तोड़ने की बात कही। दुकानदार ने तत्काल दुकान को खाली किया इसके बाद टीनशेड आदि को तोड़ते हुए दुकान को कब्जे में लेते हुए ताला बंद कर दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई।
नगर पालिका की परिषद का गठन होने के बाद बैठक में ठहराव प्रस्ताव रखा गया था जिसमें शहर के अटेर रोड पर पानी की लाइन बिछाए जाने और अवैध अतिक्रमण हटाया जाने पर सहमति बनी थी इस दौरान रोड की एक दर्जन का अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। भिंड नगर पालिका सीएमओ बीरेंद्र तिवारी का कहना है कि अवैध कब्जा हटाए जाने की मुहिमा चलाई जा रही है शहर में ऐसी कार्रवाई समय समय पर की जाती है
शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर भिण्ड मध्य प्रदेश
