सुमावली विधानसभा के दर्जनों गांवो का आज का चुनावी रुझान जिला मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा में चल रहे विधानसभा चुनाव में तीन पार्टिया कांग्रेस, बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के बीच चल रहे त्रिकोणीय मुकाबले में हाथी पड़ रहा है कांग्रेस और बीजेपी पर भारी। ये हम स्वयं नही कह रहे हैं सुमावली विधानसभा में लोगों का जोरदार प्रदर्शन और जाटव समाज के एकजुट होने से मजबूत दिखने वाली बीएसपी पार्टी में वोटिंग करने वाले वोटर स्वयं कह रहे हैं। जब इसकी जानकारी करने के लिए हमारी एके न्यूज की टीम जब अलग अलग गावों के लिए रवाना हुई तब दर्जनों गांव पहुंचकर चुनावी माहौल जाना तो पता चला कि सुमावली विधानसभा से बीएसपी पार्टी प्रथम स्थान पर दिखी और कांग्रेस दूसरे तथा बीजेपी तीसरे स्थान पर दिखाई दे रही है। हमारी टीम उरहेरा, खुमानी का पुरा, छेरा, मानपुर,इमलिया, ककरधा, कुम्हेरी तथा अरहेला आदि दर्जनों गांवो में जाकर लोगो से बातचीत कर जानकारी ली गई तब प्रत्येक गांव के वोटरों ने बताया कि बहुमूल्य वोट का समर्थन केवल बीएसपी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह सिकरवार को ही करेंगे। युवा पीढ़ी ने व महिलाओं ने बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकाल से खुश न होकर तीसरे पार्टी को चुनने का संकल्प लिया है। महंगाई चर्म पर पहुंचकर युवायो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टियों को जनता वोट नही करेगी। जनता अबकी बार चाहती है कि बदलाव हो कुलदीप सिंह सिकरवार को विधानसभा सुमावली की जनता स्वच्छ छवि के ईमानदार प्रत्याशी नेता के समर्थन में वोट करने की अपील कर रही है और कह रही है परेशानी सुख और दुःख में हमेशा खड़े रहते हैं इसलिए हम वोट केवल केवल कुलदीप सिंह सिकरवार को ही करेंगे।जगदीश सिंह मौर्य ब्यूरो चीफ दैनिक अच्छी खबर मुरैना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *