*यदु इंस्टिट्यूट सहसवान पर मनाया गया रक्षाबंधन।* यदु इंस्टिट्यूट कंप्यूटर सेंटर मोहल्ला अकबराबाद निकट गोपाल मंदिर सहसवान में यदु इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर जितेंद्र यादव ने रक्षाबंधन के पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया और सहसवान के कई गांवों और मोहल्ले से आकर लड़कियों ने राखी बांधी और भाई बहन के इस अटूट बंधन को जोड़ा जितेंद्र यादव ने कहा कि इसी प्रकार से सभी संस्थान अगर लड़कियों को बहन की नजर से देखेंगे तो हमारे समाज से बहुत जल्दी गंदगी निकल जाएगी और हमारे समाज मैं लड़कियां सुरक्षित रहेगी। और जो मुहिम मैंने अपने संस्थान पर चलाई है मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे देश के सभी संस्थाओं में इसी प्रकार से बड़े स्तर से रक्षाबंधन के पर्व मनाए जाने चाहिए। जितेंद्र यादव ने सभी बहनों के लिए उपहार भी दिया और फ्री कंप्यूटर शिक्षा देने का वादा भी किया। इस मौके पर उपस्थित यदु इंस्टीट्यूट की नींव रखने वाले महिंद्रा एजेंसी सहसवान के ओनर यदुवंश यादव ने कहा की इसी प्रकार से समाज के प्रत्येक व्यक्ति बालिकाओं को बहन की नजर से देखते रहे तो हमारा देश बहुत जल्दी सुरक्षित शिखर तक पहुंच जाएगा। और इस प्रकार के पर्व मनाने वाली संस्थाओं को सहयोग देने की भी बात कही। इस मौके पर सहसान के प्रसिद्ध समाजसेवी आमिर अली व इंस्टिट्यूट के टीचर्स एंव काफी भारी संख्या में यदु इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *