नावालिग की जमीन का बिना जिला अधिकारी अथवा जज की अनुमति के बैनामा करा लिया दबंगों ने पीडि़त न्याय पाने को भटक रहा है बदायूं। दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव रेपुरा में विपिन पुत्र बुद्ध पाल निवासी रेपुरा ने गांव के ही दबंग किस्म के व्यक्ति पर आरोप लगाया है की कुछ वर्षों पहले जब वह 15 साल का था तब उसकी मां को बहला फुसला कर इस दबंग भू माफिया वीरेश और उमेश ने उसकी 8 बीघा खेती का बैनामा करा लिया मां इतनी समझदार नहीं थी उसी का उसने फायदा उठाया यह विपिन का कहना है अब आपको बताते हैं पूरी घटना क्या है लगभग 15 वर्ष पूर्व विपिन पुत्र बुधपाल नाबालिग थे उस समय उनकी मां को गांव के ही निवासी वीरेश और उमेश ने बहला फुसला कर बैनामा करालिया लेकिन कानूनन अधिकार को वह भूल गए अब विपिन बालिग हो चुका है उसने जिलाधिकारी बदायूं को शिकायत की कि जब वह नाबालिक था तो उसकी भूमि का बैनामा करा लिया गया जबकि बिना जज की अनुमति के बैनामा नहीं हो सकता जिलाधिकारी महोदय ने उप जिला अधिकारी दातागंज को निर्देशित किया उप जिला अधिकारी ने तहसीलदार दातागंज को आख्या देने को कहा तहसीलदार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए स्थगन का आदेश जारी किया उन्होंने इस भूमि पर किरये विक्रय करने और किसी भी तरह की खेती करने की रोक लगा दी लेकिन दबंग उनके आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अपनी मन मर्जी से अब भी खेती कर रहे हैं और पीडि़त न्याय के लिए भटक रहा है क्योंकि जिस लेखपाल रिपोर्ट लगानी थी उसने गांव में जाकर मौका मुआयना ही नहीं किया और फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शिकायत का निस्तारण दिखा दिया इसकी सूचना जब विपिन को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी गांव में की । कि कब लेखपाल आए और यह नाम पते अंगूठे किसके हैं तो कोई भी बताने को तैयार नहीं हुआ क्योंकि लेखपाल ने तहसील में बैठकर ही अपनी रिपोर्ट लगा दी पीड़ित का आरोप है कि लेखपाल भू माफिया से मिला हुआ है जबकि मामला कोर्ट में भी चल रहा है फिर भी दबंग अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहे विवादित भूमि में खेती लगातार कर रहे हैं विपिन ने ए के न्यूज़ की टीम को सूचना दी टीम भी गांव पहुंची और देखा ग्रामीणों से जानकारी ली और विपिन से मालूम किया तो सभी ने बताया यह भूमि धोखे से बैनामा कराई गई है। योगी सरकार में भी अगर पीड़ितों को न्याय नहीं मिलेगा तो कब मिलेगा यह ग्रामीणों की जुबान पर आम चर्चा थी क्योंकि निष्पक्ष कार्य कर रही योगी सरकार की छवि धूमल उसके ही अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं रेपुरा पर तैनात लेखपाल ने भी फर्जी रिपोर्ट लगाकर इतने बड़े मामले को रफा दफा करना चाहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *