अच्छी खबरें हिंदी दैनिक

बच्चों और असहाय बुजुर्गो के बीच मनाई जन्मदिन की खुशियां सीआईबी इनफॉरमेशन ब्यूरो के जिला अध्यक्ष राजेश को सदस्यों ने दी शुभकामनाएंगौहनिया, घूरपुर। जन्मदिन की खुशियां अब केक काटने और अपनों को खिलाने तक सीमित नहीं रह गई हैं, अब संभ्रांत वर्ग अपना जन्मदिन गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों व असहाय बुजुर्गो के बीच मनाकर उनके साथ जीवन के इस अनमोल पल को व्यतीत कर यादगार बनाने लगे हैं। इस नजरिए का उनको बेहद खुशनुमा अहसास तब होता है जब बच्चों का खिलखिलाता चेहरा उनके सामने होता है और बुजुर्गो की दुआएं उनके साथ होती है। क्राइम इनफर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया के प्रयागराज जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने भी बुधवार को अपना जन्मदिन बच्चों और बुजुर्गो के बीच मनाया। उपहार के रूप में उनको केक और टाफियां बाटी। उनके हाथों उपहार पाकर सभी बहुत खुश थे। उनके जन्मदिन मनाने के नजरिए की तारीफ करते हुए सीआईबी इंडिया के मंडल अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि समाज में कुरीतियों को खत्म करने के लिए राजेश चतुर्वेदी जैसी खूबसूरत सोच की जरूरत है। वहीं पत्रकार मोहम्मद आरिफ ने भी राजेश को जन्मदिन मुबारक दी और कहा कि राजेश चतुर्वेदी जैसे लोग ही समाज में भेदभाव खत्म करने में कामयाब हो सकते हैं। वरिष्ठ पत्रकार राजेश सरकार ने कहा कि समाज में आज कमजोर वर्ग के बच्चों और असहाय बुजुर्गो के लिए सार्थक प्रयास किया जाना चाहिए। इनको राजेश चतुर्वेदी जैसी शख्सियत वाले लोगों की जरूरत है इस दौरान राजेश चतुर्वेदी, परवेज आलम, अशोक कुमार, मुकेश द्विवेदी, अतुल यादव, राजेश कुशवाहा, राशिद हयात, नियामत हुसैन, मोहम्मद सैफी, वसीम सिद्दीकी, महफूज अहमद, मोसिम खान, कल्लन राम माझी, मोहम्मद अल्तमश, फाजत अली, राजकरण पटेल, राममिलन भारतीय, मोहम्मद कमर इफ्तिखार अहमद आदि लोग मौजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *