गांव जमुनिया खेरा में विकास की जगह ग्राम प्रधान कर रहा अपने निजी स्वार्थ का विकास ललितपुर ब्लाक मडावरा अंतर्गत गांव जमुनिया खेरा में कुछ इस तरह से ग्राम प्रधान की मनमानी सामने आई है कि जहां पर भ्रष्टाचार अपने आप चिल्ला उठा जमुनिया खेड़ा निवासी गरीब मजदूर लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान केवल अपने चहेतों के घर द्वार के सामने ही विकास करवाएं और उसमें भी केवल खानापूर्ति की जा रही गांव वालों का कहना है कि आज 2 साल से भी अधिक ग्राम प्रधान बने हुए समय हो चुका है लेकिन उन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा यह भी बताया कि उनके आसपास कोई काम नही हुआ यहां तक कि सरकारी हैंडपंप भी खराब पडे है और आवास बनवाने के नाम पर ₹10000 अवैध रूप से मांग रहा है जो ₹10000 दे रहे हैं वह उसका आवास सूची में नाम यहां से भेज रहा है और कुछ लोगों के बनाए भी गए सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इसमें ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी भी शामिल है और कोई जिम्मेदार अधिकारी द्वारा उचित जांच नहीं होने के कारण लगातार लापरवाही सामने आ रही है और मनमानियां सामने आ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *