विकास खंड अधिकारी महरौनी के बिगड़े बोल, कहा बाहर निकल नहीं तो लिखवा दूंगा तुझ पर FIR ललितपुर – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव हो चाहे शहर अच्छा वातावरण को साफ सुथरा बनाने का लगातार प्रयास कर रहे है लेकिन अधिकारी अपनी बिगड़ी बोल के कारण जनप्रतिनिधियों को आहत पहुंचाने का काम कर रहे है जनप्रतिनिधि लगातार चाहे वह बुजुर्गों, महिपाएं, युवा, बच्चे हो या फिर विकास से संबंधित धरातल पर कार्य ,लगातार अपनी लगन शीलता के साथ काम करते है तो वही जिम्मेदार अधिकारी अपने बिगड़े बोल के चलते उनके मनोबल को तोड़ने और विकास पर पलीता लगाने का भी काम कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला जनपद ललितपुर के ब्लाक महरौनी अंतर्गत गांव सतवासा से सामने आया है जहां ग्राम प्रधान जोधन सिंह का आरोप है कि 29 जून 2023 को ग्राम विकास अधिकारी नहीं आने के कारण कुछ दस्तावेज लेकर विकासखंड महरौनी गए और विकास खंड अधिकारी को दस्तावेज सौंपा और सारी बातें उन्होंने कही बताया कि ग्राम विकास अधिकारी दूर से आती है और छुट्टी होने के कारण आज नहीं आ पाए उन्होंने बताया कि अगर आज दस्तावेज जमा नहीं कराये तो मजदूरों का भुगतान रुक जाएगा तो विकास खंड अधिकारी ने अपने बिगड़े बोल बोलते हुए उन्हें दुत्कारा और कहा कि बाहर निकल जा नही तो f.i.r. करवा दूंगा जिससे आहत होकर ग्राम प्रधान सतवासा जोधन सिंह ने मंत्री और संबंधित अधिकारियों से बात कही कहा कि लगातार जनप्रतिनिधि होने के नाते शासन की मंशा अनुसार काम करा रहे हैं । सूत्रों के हवाले से अब बताया जा रहा है कि शिकायत करने के बाद विकास खंड अधिकारी महरौनी अब उनको प्रताड़ित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *