*पढुआ थाना क्षेत्र में पप्पी किन्नर के यहाँ हुई डकैती का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार*विमल मिश्रालखीमपुर- खीरी।पढुआ थाना पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से थाना क्षेत्र के ढखेरवा में पप्पी किन्नर के यहां हुई डकैती का सफल खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नेवाल सिंह व क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र यादव निघासन के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट एवं सर्विलांस टीम जनपद खीरी की सहायता से अपराध की रोकथाम,चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति,चैकिंग संदिग्ध वाहन व अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को थाना पढुआ पुलिस द्वारा डकैती किये गये पीली धातु व सफेद धातु के आभूषण व नकद 18,150 रुपया तथा अभियुक्त गण से बरामद दो अदद तमंचा 315 बोर व चार अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटर साईकिल एचएफ डिलेक्स व सुपर स्पेलेन्डर व एक अदद कार एक्सप्रेशो बरामद करके अभियुक्त गण अल्ताफ उर्फ लड्डन पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बिरसिंहपुर थाना ईशानगर, विजयशंकर तिवारी पुत्र जमुनाप्रसाद तिवारी निवासी ग्राम करेहका ऊचगाँव थाना सकरन जनपद सीतापुर तथा राजमल पुत्र गिरवर लोनिया निवासी ग्राम बसौली थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी को ढखेरवा धौरहरा की लिंक रोड ग्राम जम्हौरा से पढुआ रोड पर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गीता किन्नर निवासी धौरहरा थाना धौरहरा को धौरहरा चौराहे से गिरफ्तार किया गया।जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 186/2023 धारा 395,412,120बी भादवि0 में अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गौरव सिंह चौकी ढखेरवा थाना पढुआ, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह चौकी पढुआ थाना पढुआ,हेड कांस्टेबल अबरार हुसैन, हेड कांस्टेबल नरेश गंगवार, हेड कांस्टेबल वीरप्रताप, हेड कांस्टेबल रामू सिंह, कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार,कांस्टेबल प्रदीप कुमार थाना पढुआ तथा स्वाट व सर्विलांस टीम जनपद लखीमपुर खीरी के पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *