*मोहम्मदी मे ई रिक्शा किए गए सीज* *डागामार वाहनों पर नहीं हो सकी कोई कार्रवाई साहब ने ई रिक्शाओं को बनाया अपना निशाना*(राष्ट्रीय दैनिक अच्छी खबर) ब्यूरो चीफ संजय राठौर लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी मोहम्मदी – लखीमपुर खीरी के सहायक परिवहन संभागीय अधिकारी डॉ कौशलेंद्र कुमार का मोहम्मदी पहुंचना हुआ जहां उन्होंने कार्रवाई के दौरान एक पक्षीय कार्रवाई करके अपना पल्ला झाड़ लिया लगभग 11 बैटरी ई रिक्शा सीज करके बड़ी कार्रवाई की जबकि अवैध रूप से बड़ी संख्या में दिल्ली के लिए बसें लगातार संचालित हो रही हैं उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं हुई केवल उन्होंने ई-रिक्शा को अपना निशाना बनाया बस और टाटा मैजिक और ओवरलोड वाहन नहीं दिखे।दिखे तो दिखे ई रिक्शा वाले गरीब लोगदरअसल आपको बताते चलें यह गरीब अपने परिवार का पालन पोषण ई रिक्शा चला कर कर रहे थे तो उन्हीं पर ही बड़ी कार्रवाई कर दी क्षेत्र की जनता इस कार्यवाही से नाखुश नजर आ रही है तो वहीं नगर की जनता की माने तो नगर में ई रिक्शा पर कार्रवाई से नगर से लेकर क्षेत्र में हो रही थू थूपत्रकारों के सवालों को तोड़ मरोड़ कर जबाब दिए। पत्रकारों ने जब महोदय से जानकारी ली की अवैध बस स्टैंड और डग्गा मार दिल्ली के लिए हो रही बस संचालित इन पर आपकी नजर क्यों नहीं पड़ रही है तो महोदय ने तोड मरोड़कर जबाव देकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि मैं अभी नया हूं आज काफी ई रिक्शा वालों पर कार्रवाई की गई है और दो नाबालिग ड्राइव करते हुए भी रिक्शा वाले पाए गए हैं उनको भी सीज किया गया है आगे कार्यवाही की जायेगी ।। *साहब ने किसी बस वाले के कागज भी नहीं देखे* साहब का मोहम्मदी आना हुआ तो काफी हलचल मची रही लेकिन गजब तो तब हो गया कि साहब ने किसी बस वाले के कागज चेक करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाई । हिम्मत जुटाई तो केवल ई-रिक्शाओं पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *