मालन नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीण

बिजनौर के नांगलसोती नजीबाबाद मे पूंडरीकला-बरमपुर मार्ग के बीच मालन नदी पर पुल न होने से जान जोखिम में डालकर पब्लिक आवागमन कर रही हैंं हर साल बरसात में मालन नदी की तेज धार दर्जनों गांव की उम्मीदों के पुल को बहाकर ले जाती है नदी के शांत होने पर ग्रामीण फिर से चंदा इकट्ठा कर अस्थायी पुल तैयार करते हैं साल दर साल यही कहानी चली आ रही है ग्रामीण एक दशक से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं नांगलसोती क्षेत्र के पूंडरीकलां-बरमपुर संपर्क मार्ग से पूंडरी खुर्द, बरकातपुर, सबलपुर बीतरा, रायपुर, ताहरपुर, बूढ़पुर, पाडली, नयागांव, भोजपुर, खेड़ी, सीकरी, लच्छीरामपुर, शाहपुर आदि गांवों से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। ग्रामीण संदीप राठी, चंद्रशेखर, मोकिल, दीपक, ऋषि पाल, दुष्यंत, घनश्याम का कहना है कि गन्ना पेराई सत्र में ग्रामीणों की सहयोग से चंदा एकत्रित कर आवाजाही के लिए मालन नदी पर अस्थायी पुल बनाया था जो 25 जून को नदी के तेज बहाव में बह गया नदी पर पुल न होने और बरसात में नदी का जलस्तर बढ़ने पर मार्ग पर आवागमन ठप हो जाता है ग्रामीण प्रतिदिन अपने पशुओं का चारा लाने व खेतों पर कार्य करने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। यदि प्रशासन ने समय रहते संज्ञान नहीं लिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उधर, पूंडरी कला की ग्राम प्रधान नीलू राठी का कहना है कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई जाएगी और जल्द ही पुल निर्माण के लिए आंदोलन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *