फतेहपुर की बेटी बनी न्यायाधीश. अलीगंज एटा। तहसील अलीगंज के ग्राम फतेहपुर निवासी राजेश कुमार की बेटी न्यायाधीश चयनित हो चुकी है। वह पूर्व प्रधान सतीश चन्द्र की भतीजी है। उसने अपनी सफलता के श्रेय अपने माता पिता को दिया है। पिता राजेश कुमार सेवानिवृत अपरजिला जज है। चयनित न्यायाधीश कुमारी शिवानी सिंह ने फोन वार्ता पर संवादाता को बताया कि उसने एल एल बी की पढाई नेशनल लाॅं कालेज लखनउ से व एलएलएम की पढाई नेशनल लाॅं कालेज दिल्ली से की। और 2018 में पीसीएस जे की तैयारी की लेकिन किसी कारणवश सफल न हो सकी। ऐसे में मेरी माॅं अनीता बनौधा व सेवानिवृत न्यायाधीश पिता ने मेरा पूरा हौसला बढाया तो मै द्वितीय प्रयास में उपर वाले की कृपा से चयनित हो गई। भविष्य की ओर संकेत करते हुए कहा कि मैं एक अच्छे न्यायाधीश की परिभाषा अपने साथ हमेशा जोडे रखूॅगी। शिवानी सिंह की माॅं ग्रहणी है। शिवानी सिंह ने अपने परिवार गाॅंव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके लिए उनके पैत्रक गाॅंव फतेहपुर में बधाई देने वालों का तांता लगा है। बधाई देने वालों में विश्वजीत यादव,लज्जाराम गुलशन,अशरफ अली पत्रकार,सेवानिवृत पुलिस उपअधीक्षक श्रीपाल सिंह व तमाम ग्रामीणों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *