भिण्ड: देहात थाना पुलिस द्वारा कानपुर से आई एक महिला का भारौली तिराहा पर पर्स हो गया। जिसमें 13 हजार रूपये नगद तथा सोने के जेवरात करीब एक लाख रूपये कीमती जल्द बाजी में चार पहिया के ठेले पास गिर गए थे। जिसके बाद महिला ने अपने खोए हुए पर्स की सूचना देहात पुलिस को दी। पुलिस के द्वारा महिला की फरियाद पर खोजबीन की गई आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ हुई लेकिन किसी भी प्रकार से पर्स नही मिल सका।

सीसीटीवी की मदत से पर्स की हुई खोज

बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जब जाँच की गई तो एक ब्यक्ति पर्स को ले जाते हुए दिखाई दिया। जिससे जब कड़ी पूछताछ की गई तो महिला का पर्स ओर उसमें रखे सामान को सुरक्षित तरीके से ढूंढ कर सकुशल महिला को सौप दिया। गुम हुआ पर्स भारोली तिराहे के समीप चाय की दुकान खोले हुए ब्यक्ति राम जी लाल श्रीवास पुत्र राम श्रीवास निवासी सीता नगर भिंड को पर्स सड़क पर पड़ा मिला था। जिसने सारी बात स्पष्ट पुलिस को बताई खोया हुआ पर्स जब महिला को दिखाया तो महिला पहचान गई पुलिस की इस मेहनत को देख महिला ने भी देहात पुलिस की जमकर प्रशंसा की साथ ही चाय की दुकान खोले हुए ब्यक्ति को भी पाँच सौ रुपये का इनाम देकर उसका आभार ब्यक्त किया। देहात पुलिस ने महिला का पर्स महिला के सुपुर्द किया और महिला ने पुलिस को भी धन्यवाद किया।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *