मकर संक्रांति के अवसर पर दीक्षित आश्रम भजन संध्या का आयोजन किया , नगर के हनुमान गढ़ी मंदिर पर भी बजा चिमटा आसफपुर – बीते दिन सोमवार को मकर सक्रांति के पर्व पर स्थानीय बहुचर्चित दीक्षित आश्रम पर सैकड़ों की तादायत में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर पुरषोत्तम राम के चरित्र का गुणगान किया । इस अवसर पर आश्रम के संस्थापक पूर्व सैनिक राजेश कुमार दीक्षित सहित समस्त दीक्षित परिवार ने मंदिर में पूजा – अर्चना की । इस अवसर पर आसफपुर इलाके के गांव दबथरा से आए विपिन यादव , विकास यादव , अन्वेश यादव आदि श्रद्धालुओं ने आधुनिक तकनीकी की मदद से ढोलक की थाप पर भक्ति गीत गुनगुनाए । मकर संक्रांति के त्यौहार पर स्थानीय प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया व भक्तों को खिचड़ी भोज जिमाया । इस दौरान स्थानीय संभ्रांत अधिवक्ता अखिलेश पाठक , धीरेस शर्मा , इंद्रेश गुप्ता , दानवीर यादव धर्मेंद्र कुमार दीक्षित उर्फ विनीत कुमार दीक्षित कमल दीक्षित रजनीश मिश्रा , कृष्ण मुरारी मौर्य , कलमकार हर्षित मिश्रा , आशीष तिवारी , संघ के कार्यकर्ता पुष्कर माधव , भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *