राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 21 राजपत्रित अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया आसफपुर – ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मनरेगा के साथ अभि शरण कर कृषि पोषक वाटिका , सहजन पौधा रोपण , श्रेणी सी के कार्य एवम उन्नति विषयक जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बीते शनिवार को समाप्त हुआ ।इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आसफपुर व बिसौली खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा व नितिन कुमार सहित जिले के अन्य विकास खंडों से आए खंड विकास अधिकारी व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों सहित लगभग 21 राजपत्रित अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक यहां के क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया ।यह कार्यक्रम क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।इस समूचे प्रशिक्षण कार्यक्रम में लखनऊ से आए कुशल प्रशिक्षक रिसोर्स पर्सन इंजीनियर बी के सिंह व प्रशिक्षण अधिकारी पंकज कुमार , सर्वेश कुमार यादव ने कुल 21 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया । कार्यक्रम समापन के अवसर पर स्थानीय खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा , बिसौली खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक दुबे , नीरज कुमार सहित 21 अधिकारी वर्ग के लोगों ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त किए । इस अवसर पर संस्थान के मुखिया अनुज कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी अधिकारियों को शुभ – कामनाओं सहित आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *