आसफपुर#सड़क पर फैली बजरी पर गिरकर घायल हो रहे राहगीर #नूरनगर कौड़िया आसफपुर लिंक मार्ग अभी तक अधूराशासन द्वारा सड़कों को गड्डामुक्त करने की समय सीमा को बढ़ाकर भले ही 15 नवम्बर से 30 नवंबर कर दिया गया हो लेकिन हकीकत यह है कि सड़कें अभी तक गड्डामुक्त नहीं हो पायीं हैं। विकास खण्ड आसफपुर के ग्राम नूरनगर कौड़िया को आसफपुर मुड़िया मार्ग से जोड़ने वाला लिंक मार्ग वर्षो से बदहाल पड़ा है। पिछले दिनों जब सरकार ने पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्डामुक्त करने के दिशानिर्देश जारी किए तो लगा कि इस सड़क की दशा भी सुधरेगी लेकिन ठेकेदार ने इस सड़क के किनारों पर बजरी डालकर काम की इतिश्री कर ली। अब यही बजरी सड़क पर फैलकर बाइक सवारों को मुसीबत बन गयी है। रोजाना ही दर्जनों की तादात में बाइक सवार इस बजरी पर फिसलकर चोटिल होते हैं और फिर सरकार को कोसते हुए चले जाते हैं। बतातें चलें कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के लिए लगभग 25 दिन पूर्व निर्माण सामग्री लाकर डाल दी गयी थी लेकिन सड़क निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है जबकि सरकार द्वारा सड़कों को गड्डामुक्त करने की मियाद पिछले महीने की 30 तारीख को ही पूरी हो चुकी है। ज्ञात हो कि इस सड़क का निर्माण एक दशक पूर्व सपा सरकार में कराया गया था तबसे लेकर आजतक यह सड़क अपनी दुर्दशा को बयां करती हुई अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। आसपास के ग्रामीणों ने अफसरों से तुरंत इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि वाहन चालकों के साथ हो रहे हादसों को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *