आज विकास खंड जगत की ग्राम पंचायत खेड़ा बुजुर्ग में RRC सेंटर पर कार्य प्रारंभ हुआ, जनपद बदायू में प्रथम सेंटर जिसपर ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन में ग्राम पंचायत की निवासी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कूड़ा रिक्शा लेकर ग्राम पंचायत में कूड़ा कलेक्शन किया गया इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा जी, ग्राम प्रधान चुनने मियां और एडीओ पंचायत राजेश कुमार ब्लॉक जगत उपस्थित रहे।

कूड़ा कलेक्शन तहसील कालोनी, कांशी राम कालोनी, बरेली रोड मार्केट से, वा घरों से महिलाओं द्वारा ठोस कूड़ा और गीला कूड़ा उठाया जिसको आरआरसी सेंटर पर लेजाकर अलग अलग किस्म का कूड़ा छांटा गया है, गांव को स्वच्छ वा स्वस्थ बनाने की दिशा में शासन की मनसा के अनुरूप एसबीएम योजना से कार्य सुचारू हुआ है।