ब्लाॅक अलीगंज में 212 छात्रों को मिला रोजगार. रिपोर्ट, अशरफ अलीअलीगंज एटा। कौशल विकास मिशन के तहत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत अलीगंज ब्लाॅंक में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में विभिन्न सेक्टर की दस कंपनियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें 413 छात्रों ने रोजगार के लिए पंजीकरण कराया और उसमें से मौके पर 212 छात्रों को विभिन्न कम्पनियों में रोजगार मुहैया कराया गया।चयनित छात्रों को क्षेत्रीय विधायक द्वारा चयन पत्र भी मौके पर दिये गए। विदित हो कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार छात्रों का वौद्धिक विकास व उसके आधार पर रोजगार मुहैया कराना शासन से अपना इरादा बना लिया है। क्योंकि पहले प्रतिभाशाली होते हुए भी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें रोजगार पाने में पिछड जाते थे। लेकिन कौशल विकास के माध्यम से बच्चों की बुद्धिके विकास के साथ साथ रोजगार भी मिलना आसान हो गया है। इसी के तहत जिले का सातवाॅ रोजगार मेला अलीगंज ब्लाॅक परिसर में लगाया गया। इसके बाद जिले का अन्तिम मेला यानि आठवा मेला 30 जनवरी को जैथरा ब्लाॅंक में लगाया जायेगा। मेले का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने किया। इस अवसर पर ब्लाॅंक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रतन शाक्य ,सम्यक शाक्य,खण्ड विकास अधिकारी अलीगंज,अरविन्द कुमार आईटीआई प्रिन्सिपल एटा,सुभाष चन्द व्यास,नवनीत दीक्षित, जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन यादव,एमआईएस मैनेजर विकास बैंसला,एमआइएस मैनेजर रमन कुमार,के साथ साथ जिला कोर्डिनेटर नया सवेरा संस्था अशरफ अली,सेन्टर मैनेजर सर्व शिक्षा पूरन सिंह,विनोद चैहान,अखिलेश कुमार,अनुज कुमार,सिन्टू सहित तमाम छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *