16 वर्षीय बालक नाले में गिरा तलाश जारी

डायघर : नेहाल हसन। ठाणे जिले में पिछले चार-पांच दिनों से जोरदार बरसात हो रही है, दिवा प्रभाग समिति व डायघर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत खान कंपाउंड के निकट स्थित एम.एस कंपाउंड नामक इलाके से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार खान कंपाउंड के सामने स्थित एम.एस. कंपाउंड परिसर में बनी इमारत में रहने वाले 16 वर्षीय वसीम सय्यद नामक लड़का एक खुले नाले में गिरकर बहने की घटना बुधवार की शाम सामने आई है। डायघर पुलिस कर्मियों के साथ-साथ दमकलकर्मियों ने भी उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण खोजबीन संभव नहीं हो सकी। इसलिए गुरुवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया,लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। पिछले 24 घंटों में ठाणे शहर में बारिश 200 मिमी को पार कर गई है और पिछले 24 घंटों में डायघर, शिलफाटा, दिवा क्षेत्र में कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। कई घरों, दुकानों में पानी घुसने से नागरिकों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं दिवा प्रभाग समिति अंतर्गत एम.एस. कंपाउंड में रहने वाला 16 वर्षीय वसीम सय्यद नामक लड़का बुधवार दोपहर करीब एक बजे दुकान से सामान लाने के लिए स्कूटी से गया था। लेकिन घर लौटते समय पानी कमर तक गहरा था, इसलिए वसीम ने स्कूटी खर्डीगांव रोड के किनारे खड़ी कर दी, इसके बाद वह कमर भर पानी से होकर घर जाने के लिए निकल पड़ा, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह खर्डीगांव भंगार गल्ली परिसर में स्थित खुले नाले में बह गया। यह बात जब वसीम के परिवार को पता चला कि वसीम नाले में गिर गया है, इसके बाद परिवार ने दमकल विभाग को सूचना दी, दमकल कर्मियों ने दिवा इलाके के नाले में तलाश शुरू की, लेकिन फिर भी वसीम नहीं मिला। बताया जा रहा है कि एम.एस कंपाउंड इलाके में अवैध निर्माणों के कारण पानी की निकासी नहीं होने से नागरिकों में असंतोष है। इस घटना से नाराज़ लोगों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि अवैध निर्माण इमारतें तो खड़ी की जा रही है, लेकिन पानी निकासी के लिए न तो अवैध बांधकाम करने वाले बिल्डरों ने ध्यान दिया और न ही दिवा प्रभाग समिति के अधिकारीयों ने। लोगों ने कहा कि खर्डी रोड़, खान कंपाउंड बब्लू कंपाउंड और एम.एस कंपाउंड नामक इलाकों में अवैध निर्माण इमारतें बनाई जा रही है, लेकिन पानी निकासी के लिए कहीं भी और किसी ने भी नाला बनाने तक का जगह नहीं छोड़ा है और रास्ते का भी पता नहीं, इसके बावजूद भी ठाणे मनपा प्रशासन अबतक मौन साधे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *