सैनरा वैश्य ने नगर पंचायत उसहैत में जमकर कराया विकास
बदायूं। नगर पंचायत अध्यक्षा उसहैत ने नगर में चहुमुखी विकास कराया है नगर को साफ सुथरा रखना यह उनकी प्राथमिकता है जब हमने चेयरमैन से मालूम किया कि आपने 5 साल में क्या विकास कराया है तो उन्होंने बताया नगर को साफ रखना सबसे बड़ा काम है 5 किलोमीटर सीसी भी कराई है नाला निर्माण भी कराया है स्कूलों को सुंदर बनाया है कायाकल्प तहत वही नगर पंचायत की बिल्डिंग भी अच्छी बनाई अस्पताल का सौंदर्यीकरण कराया है नगर में पथ प्रकाश व्यवस्था सही करने के लिए चारों ओर लाइटें लगवाई गई है चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया गया है इसके साथ ही उन्होंने एक अनोखी योजना चलाई बेटी के नाम यानी हर घर पर बेटे के नाम से प्लेट लगी होना लोगों को समझाया वह बेटियों को खासी तवज्जो देती हैं महिलाओं को जागरूक करती हैं और उन्हें स्वावलंबी बनाने का पूरा प्रयास करती हैं पॉलिथीन लाओ और पेड ले जाओ अभी तक उनकी यह योजना चालू है पॉलिथीन को नष्ट करने के लिए पेड योजना चलाई है जिससे शहर साफ सुथरा रह सके वही वह सामाजिक सेवा भी करती रहती हैं कोरोना काल में भी काफी मदद लोगों की की है तो देखना यह है की जनता उनके कार्यों को देखते हुए क्या पुनः उन्हें अपने नगर का चेयरमैन देखेगी दोबारा से उन्हें अपना आशीर्वाद देगी घर-घर जाकर सर्वे कर कर आगे आपको यह जानकारी हम देंगे
