उत्तर प्रदेश में जैसे ही निकाय चुनाव करीब आते जा रहे हैं लोगों में अपने अपने प्रत्याशियों के गठजोड शुरू हो गये हैं लोगों ने मन बना लिया है कि अबकी बार उसे चुनेंगे जो नगर का विकास कराये गरीबों की सुने ए के न्यूज द्वारा चुनावी सर्वे कार्यक्रम के तहत आज हम आपको जनपद बदायॅू की नगर पंचायत सैदपुर के संभावित प्रत्याशी डा0 फैजान से मिलबाने जा रहे हैं उनसे मालूम करेंगे कि जनता आखिर उन्हें क्यूॅ चुने उनके अंदर क्या खूबी है तो जान लें डा0 फैजान के बारे में वह अलीगढ से शिक्षा प्राप्त कर जन सेवा कर रहे हैं और आई टी आई कॉलेज भी रहडिया में खोला है। वहीं समाजवादी पार्टी से प्रदेश उपाध्यक्ष हैं मुलायमसिंह यूथ विग्रेड के इस वक्त वह जनता की सेवा करना अपनी प्राथमिकता समझते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=s-eNW4U_qQs
डा0 फैजान खान ने बताया कि वह नगर में खेल मैदान बनवायेंगे और खिलाडियों को प्रोत्साहित करेंगे वहीं गरीब बच्चों को शिक्षा देने का कार्य भी करेंगे साथ ही नगर की सडकों पानी और आवासों की समस्या को दूर करने का काम करेंगे बहुत ही अच्छी सोच है डा0 फैजान की तो यह तो आगे ही पता चलेगा कि क्या जनता उन्हें चुनेगी अपना प्रतिनिधि