थाना पुलिस द्वारा मनाया गया नए साल का जशन तथाकथित पत्रकारों को नही आया रास.

फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा नए साल पर मनाया गया जश्न कुछ तथाकथित पत्रकारों को रास नहीं आया और उन्होंने पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए डांस की वीडियो वायरल कर पुलिस के ऊपर सवाल उठा दिए सोचने बाली बात ये है की आखिर तथाकथित पत्रकारों ने ऐसा क्यों किया बताया जाता है की नगर में तथाकथित पत्रकारों की सख्या काफी बढ़ गई थी और इन तथाकथित पत्रकारों द्वारा नगर में आए दिन भोली भाली जनता के साथ अवेध वसूली दबंगगिरी जैसे मामले सामने आ रहे थे की नवागत थाना प्रभारी वेदपाल सिंह के आने के बाद थाना प्रभारी ने तथाकथित पत्रकारों पर अपनी सख्ती दिखाते हुए थाने में प्रवेश बंद कर दिया तथा कुछ तथाकथित पत्रकारों पर दबंग गिरी वा अवेध वसूली और मारपीट में मुकदमे दर्ज कर उनकी दहशत से जनता को निजात दिला दी जिससे जनता में खुशी की लहर दौड़ सी गई लेकिन तथा कथित पत्रकार फिर भी बाज नहीं आ रहे थे और बो पुलिस की छवि धूमिल करने का मोका डूडने लगे /थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ वा पूर्व सैनिकों ग्राम प्रधानों और नगर निकाय के चेयरमैन वा कुछ समाजसेवियों के साथ नए साल पर एक न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया लेकिन उस पार्टी में तथा कथित पत्रकार शामिल होकर अपनी धाक जनता में फिर से जमाना चाहते थे और पार्टी मैं शामिल होने के लिए तथा कथित पत्रकरो ने कुछ लोगो से थाना प्रभारी पर दवाब बनाया की तथा कथित पत्रकारों को पार्टी में शामिल किया जाए लेकिन थाना प्रभारी ने अपने कड़े तेवर दिखाते हुए तथा कथित पत्रकारों को पार्टी में न्यौता देने से मना कर दिया जिससे तथा कथित पत्रकार नाराज हो गए और उन्होंने पुलिस और पूर्व सैनिक द्वारा किए गए देश भक्ति गीत पर डांस की वीडियो वायरल कर दी जिससे कुछ अखबारों में तथा कथित पत्रकार खबर छपवाने में कामयाब हो गए /अब सवाल ये भी है की जो पुलिस कर्मी दूरदराज से अपने बच्चो को छोड़ कर जनता की रक्षा कर रहे क्या बो लोग नए साल का जश्न नही बना सकते सूत्र बताते हैं की तथा कथित पत्रकार पुलिस पर दबाव बनाकर थाने पर अपना फिर से कब्जा जमाना चाहते है लेकिन थाना प्रभारी ने किसी भी जता दिया है की तथा कथित पत्रकारों पर रोक लगा कर दिखा दिया तथा कथित पत्रकार कितने भी दबंग हो थाने में प्रवेश नही कर सकते वर्जन थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने बताया की पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से नई साल की पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे पत्रकार पूर्व सैनिक वा ग्राम प्रधानों और नगर निकाय के चेयरमैन को आमिंत्र किया गया और तथा कथित पत्रकारों को दूर रखा गया जिसमे तथा कथित पत्रकार खुरापात कर माहोल को खराब करने की कोशिश कर रहे है खुरापातियो के खिलाफ समय पर कार्यबाई अमल में लाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *