सुरेनी पापड़ी गांव के लोग नरकीये जिंदगी जीने को मजबूर

बदायूं जनपद के ब्लॉक आसफपुर के ग्राम पंचायत सुरेनी पापड़ी में ग्रामीण नरकीये जिंदगी जीने को मजबूर है जलभराव की इतनी बड़ी समस्या है इन लोगों के पैरों में छाले पड़ गए हैं गंदे पानी में निकल निकल कर प्रधान ने कई बार इसकी शिकायत की है लेकिन उच्चाधिकारियों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है गांव में बच्चे निकलने को मजबूर हैं वह अपने स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे स्कूल कैसे पहुंच पाएंगे जब गांव के अंदर 2 से 3 फीट पानी रास्तों में भरा हुआ है गांव के बच्चों का भी भविष्य अंधकार में है इसके साथ ही ग्रामीणों का रास्ते से निकलना मजबूरी बन गया है यहां बता दें प्रधान ने कई बार शिकायत की है कि गांव में जल निकासी की व्यवस्था सही कराई जाए लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है रास्ते के बराबर से ही तालाब भी है तालाब का पानी भी गांव के अंदर जा रहा है गांव में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है क्योंकि यह पानी 12 महीने लगातार गांव में भरा रहता है अब बरसात का मौसम है तो पानी और ज्यादा भर गया है अब से 2 महीने पहले जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रधान ने लिखित शिकायत की लेकिन कोई भी कार्रवाई अब तक नहीं हो पाई है जलभराव होने के कारण गांव में कभी भी भयंकर बीमारी हो सकती है गांव के दर्जनों लोगों ने सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री से अब मांग की है इस गांव में जल निकासी की व्यवस्था सही कराई जाए देखते हैं जिले के आला अधिकारी इस पर कार्रवाई कब करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *