कोटा दिनांक 29जून2023: हाड़ोती किसान यूनियन के महामंत्री, राष्ट्रीय किसान समन्वय समूह के संयोजक दशरथ कुमार ने दूरभाष पर देश व्यापी किसान संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों रिषिपाल अम्बावता राष्ट्रीय अध्यक्ष(भा. कि.यू. अम्बावत), विजय भाई(संयोगिता राष्ट्रीय जन आंदोलन), दिरेन्द्र पाल सिंह डूडू (अध्यक्ष बिहार किसान मंच), इरफान जाफरी (प्रमुख किसान जाग्रति संगठन), कल्पना ईनामदार(कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक आन्दोलन न्याय) एवं दत्ता अवारे, दयानंद पाटिल (अध्यक्ष नव कर्नाटक रेयत संघ) , मणिंद्र जैन (समाज सेवी सदस्य संरक्षक मंडल रा.कि.स.स.), डि के शर्मा,नीरज सिंह, पारसनाथ साहू, विकल पंचार, सुनील फोजी,हरीष चौहान, विपिन पटेल, रश्मि चौधरी,दीलबाग सिंह हुड्डा,विमल सुंदरम , गोपाल मोदानी, चौथमल नागर संबद्ध (छ.ग., उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एन सी आर, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट् , कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार आदि) से चर्चा कर संयुक्त अपील में कहा कि देश के सभी गांधी जनों सहित किसानों, युवाओं एवं सभी देश के नागरिकों को एकजुटता बनाकर सर्व सेवा संघ वाराणसी परिसर में निर्मित गांधी विद्या संस्थान को ध्वस्त करने कि कार्यवाही को रोकने एवं प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध करने का आव्हान किया है।

दशरथ कुमार ने किसानों में कार्यरत सभी गांधी विचार से प्रतिबद्ध संगठनों से आग्रह किया है कि देश एवं दुनिया में गांधी दर्शन और गतिविधियों के प्रचार प्रसार के लिए सर्व सेवा संघ वाराणसी में डाक्टर राजेंद्र प्रसाद, आचार्य विनोबा भावे,लाल बहादुर शास्त्री, बाबू जगजीवन राम द्वारा खरीदी गई भूमि पर लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने गांधी विद्या संस्थान की स्थापना की थी जिसे बनाएं रखने एवं बचाएं रखने कि हम सभी की जिम्मेदारी है।

राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रदेश संयोजक(राजस्थान) जगदीश कुमार 30 जून 2023 को वाराणसी परिसर में सरकार और प्रशासन द्वारा अपनाई जा रही तानाशाही नीतियों के प्रति होने वाले शांतिपूर्ण प्रतिवाद में सम्मिलित होने के लिए राष्ट्रीय युवा संगठन के अन्य प्रदेशों के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ भागीदारी सुनिश्चित करेंगे एवं अगर सरकार द्वारा अपना फैसला वापस नहीं लिया जाता है तों देश भर में आगामी कीए जाने वाले सत्याग्रह की रणनीति तैयार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *