विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधान पति ने ब्लॉक प्रमुख को किया सम्मानित , नन्हें मुन्ने को पहनाई पगड़ी आसफपुर – बीते रविवार को क्षेत्र के गांव विजौरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में आसफपुर विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख ओमकृष्ण सागर , ए डी ओ लोकमन सिंह व यहां की ग्राम प्रधान नीतू शर्मा के पति अमित शर्मा ने अन्न प्रास के तहत एक नन्हें मुन्ने अबोध शिशु को पगड़ी पहनाकर खीर खिलाई । इस कार्यक्रम में पोषण मेला , यूपी ग्रामीण बैंक , कृषि विभाग सहित अन्य कई महत्वपूर्ण महकमे के कर्मचारियों ने अपने – अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी लगाई । इस दौरान यहां के प्रधान पति अमित शर्मा ने ब्लॉक प्रमुख ओमकृष्ण सागर सहित शुभि चौहान , धीरेश शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस अवसर गांव विजौरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड़ पंडाल में खचा – खच भरी रही । इस अवसर पर आसफपुर विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख ओमकृष्ण सागर , ए डी ओ लोकमन सिंह , ग्राम प्रधान नीतू शर्मा , प्रधान पति अमित शर्मा , शुभि चौहान , धीरेश शर्मा , रवींद्र शर्मा , पंचायत सहायक सोनी शर्मा , राजेंद्र शर्मा , नरेंद्र शर्मा , चंद्रभान शर्मा छदम्मी लाल , सुनील सिंह व संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका मौजूद रहीं । यहां गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड में ठिठुरते अधिकारियों , कर्मचारियों , ग्राम प्रधानों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने को कृत संकल्पित दिखाई दी । बच्चों से लेकर बुजुर्गों व असहाय व गरीब तबके के लोगों की जुबान पर सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था वह नाम देश के गांव – गांव और गली – गली में तहलका मचा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *