पूर्व सैनिक ने मंदिर में कराई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा , कई मंदिरों में सुंदर काण्ड का आयोजन किया आसफपुर – बीते सोमवार को 22 जनवरी 2024 का दिन ऐतिहासिक रहा ।देश की धार्मिक नगरी राम जन्म भूमि अयोध्या सहित देश के कोने – कोने में श्रद्धालुओं ने राम भक्ति में डूबे भगवा चोला में मंदिरों व देवालयों में पूजा अर्चना की ।इस दौरान आसफपुर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा , उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह , कांस्टेबल अशोक कुमार , सचिन कुमार , हेड कांस्टेबल भोजराज शर्मा व होमगार्ड बबलू , प्रदीप शर्मा , सुरेश चंद्र शर्मा , रामपाल व पी आर डी जवान ऋषि पाल सिंह , मदन लाल व तलवार सहित स्थानीय पत्रकार अनमोल शर्मा , हर्षित मिश्रा , राजेश दीक्षित , विनीत दीक्षित , अखिलेश कुमार पाठक , मयंक पाठक आदि श्रद्धालुओं ने सुंदर काण्ड का भव्य आयोजन कराया और शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया इस पवित्र वेला पर आसफपुर क्षेत्र के गांव सैंडोला में सीमा सुरक्षा बल के पूर्व सैनिक राम बहादुर सिंह ने अपने पैतृक स्थान स्थान पर नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाई ।पूर्व सैनिक राम बहादुर ने अपनी प्रियशी ओमवाला यादव व बेटी साक्षी व दीक्षा के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की ।इस दौरान गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । यहां प्रातः वेला में 23 जनवरी से 24 जनवरी तक रामचरित मानस अखंड पाठ का आयोजन होगा ।25 जनवरी प्रातः वेला में साप्ताहिक भागवत कथा की कलश यात्रा निकाली जाएगी यह कार्यक्रम 25 जनवरी से 31 जनवरी तक अनवरत चलेगा तदोपरांत यज्ञ पूर्ण आहुति होने के बाद 1 फरवरी 2024 शुक्रवार को दोपहर 11 बजे से संध्या हरि इच्छा तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।इस समूचे धार्मिक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वेदाचार्य मनोज मिश्रा व सहयोगी वेदाचार्य मंत्रोच्चारण करेंगे । लगभग 500 वर्ष बीतने के बाद आए एतिहासिक दिन 22 जनवरी 2024 को रामभक्तिमय रंगे स्थानीय दीक्षित आश्रम के संस्थापक पूर्व सैनिक राजेश कुमार दीक्षित ने आश्रम पर भक्ति संकीर्तन कराया ।इस दौरान क्षेत्र के गांव दबथरा में काली देवी के मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विपिन यादव , विकास यादव , अनवेष यादव , अवनेश यादव ने गांव के श्रद्धालुओं के साथ अवध पुरी के भजन गुनगुनाए ।इस अवसर पर यहां के भक्त मुरारी लाल यादव , रामचंद्र सिंह यादव सुरेश यादव , करन सिंह यादव आदि मौजूद रहे ।इस धार्मिक ऐतिहासिक दिवस पर आसफपुर के स्थानीय श्रद्धालुओं के भारी जत्थे ने गांव गली गली से होकर शोभा यात्रा निकाली । दौरान दोपहर बाद सभी सरकारी संस्थानों में राम नाम की मीठी – मीठी ध्वनि से परिपूर्ण संगीत बजता रहा । 22 जनवरी को सभी ग्राम पंचायतों में शोभा यात्रा व सुंदर काण्ड आयोजन होने की खबरें मिली है साथ ही सांय काल की वेला में सभी के घर दीपोत्सव मनाने की खबर मिली है । वहीं ग्राम पंचायत बिजोरी ग्राम प्रधान नीतू शर्मा के पति अमित शर्मा समाजसेवी ने गांव में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया और ग्राम वासियों के साथ भाव शोभा यात्रा ब दीप और मोमबत्ती पटाखे घर-घर वितरण किया जिससे ग्राम वासियों का मनोबल काफी खुश दिखा ग्राम वासियों का कहना है आगामी समय में हम ऐसे ही प्रधान को चुनना चाहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *