खेत पर जाते किसान से की गाली – गलौज , तमंचा लेकर दौड़ाने का युवक पर लगाया आरोप आसफपुर – बीते मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे स्थानीय किसान दुजेंद्र यादव पुत्र ज्ञान सिंह अपने घर से खेत पर काम करने जा रहा था । किसान का आरोप है कि मंगल वार की दोपहर जब किसान अपने खेत पर जा रहा था तो इसी दौरान रास्ते में ही उसके खानदानी एक युवक ने किसान को घेरकर उसके साथ गाली – गलौज किया और किसान द्वारा विरोध जताने पर युवक ने अपने पिता की मदद लेकर किसान दुजेंद्र यादव पुत्र ज्ञान सिंह को तमंचा लेकर रौंद लिया । पीड़ित का कहना है कि तमंचा लेकर दौड़ाने वाले हमलावर युवक से गांव के ही रामवीर व अजय पाल ने पीड़ित किसान को बमुश्किल बचाया हमलावर युवक विवेक यादव पुत्र राम बहादुर पीड़ित किसान दुजेंद्र यादव के परिवार का ही बताया जा रहा है । प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर का खौफनाक मंजर देखकर राहगीर दंग रह गए । पीड़ित दुजेंद्र यादव पुत्र ज्ञान सिंह ने इस मामले का एक शिकायती प्रार्थना पत्र संबंधित पुलिस को देकर हमलावरों पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की गुजारिश की है । पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक पीड़ित ने अपने ही परिवार के एक युवक विवेक यादव पुत्र राम बहादुर व राम बहादुर पुत्र तोता राम को इस वारदात के घेरे में खड़ा किया है । यह घटना बीते मंगलवार दोपहर के समय की बताई जा रही है । इस दौरान यहां काफी देर तक अफरा – तफरी का माहौल रहा ।यहां गौरतलब है कि पीड़ित किसान की ओर से युवक पर तमंचा लेकर दौड़ाने के लगाए आरोप की मीडिया के कैमरे में कोई पुष्टि नहीं हुई है । इस मामले को लेकर संबंधित पुलिस उपनिरीक्षक ने मामले की छानबीन कर दोषी लोगों पर कड़ा शिकंजा कसने को कमर कस ली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *