इंदौर:इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों से परेशान होकर फ्लैट में रहने वाले कुछ लोगों ने अपने घरों पर यह मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं। घटना सामने आने के बाद डीसीपी सहित पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में जाकर लोगों से बात की तो बिल्डिंग में दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए डीसीपी ने एसआईटी का गठन किया है। उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है।

ये है मामला

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रेजर टाउन कॉलोनी के सामने एबीसीडी बिल्डिंग मौजूद है इस बिल्डिंग में तकरीबन ढाई सौ से अधिक लोग निवास करते हैं। जिनमें से अधिकतर किराएदार भी हैं तो वहीं पिछले दिनों रहवासी संघ के बिल्डिंग में चुनाव हुए जिसमें दो पक्षों में किसी बात को लेकर अभद्रता हो गई और उसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को बदनाम करने के लिए अपने फ्लैट के बाहर यह मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए। पहले लोगों ने असामाजिक तत्वों से परेशान होकर पोस्टर लगाने की बात कही फिर पुलिस की जांच में आपसी विवाद का मामाल उजागर हुआ। विवाद के बीच पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए बिल्डर को नोटिस जारी कर बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरे लगवाए दिए हैं। डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में लिखित तौर पर 2 शिकायतें आई थी लेकिन वह भी व्यक्तिगत आपसी विवाद की थी फिलहाल इस पूरे मामले में एसआईटी जांच कर रही है और जल्द ही उसकी रिपोर्ट के आधार पर आने वाले दिनों में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *