प्रशासनिक , वित्तीय अनियमितताएं , विद्यालय धन गबन व महत्वपूर्ण प्रकरण में फर्जी हस्ताक्षर जैसे गंभीर मामलों को लेकर प्रधानाचार्य करतार सिंह निलंबित आसफपुर – स्थानीय नामचीन त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य करतार सिंह नए साल के शुरुआती दिन एक जनवरी 2024 सोमवार को अपनी कुर्सी गवां बैठे । कालेज के तत्कालीन प्रधानाचार्य करतार सिंह पर विद्यालय संचालन में की गई प्रशासनिक , वित्तीय अनियमितताएं , विद्यालय धन का अस्थाई गबन व दुरुपयोग , कालेज प्रबंधन तंत्र के निर्देशों की अनदेखी , शासन के नियमों को दरकिनार करने , छात्रों के हितों को ताख में रखकर शिक्षा अधिनियम की धज्जियां उड़ाने , विद्यालय परिवार में पक्षपात पूर्ण रवैया पैदा करने , मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता हीन होने पर मिली भगत करने , छात्र हित में विज्ञान प्रयोगशाला प्रारंभ नहीं करने आदि जैसे कई अलग – अलग गंभीर आरोप लगे हैं । कालेज के प्रबंधन तंत्र का कहना है कि कूट रचनाकार प्रधानाचार्य करतार सिंह ने यहां के एक मृतक शिक्षिका स्वर्गीय राजकुमारी के प्रकरण में फर्जी हस्ताक्षर वाले नोटरी शपथ पत्र को सत्यापित व अध्यापिका सितारा देवी के अवकाश प्रार्थना पत्र को स्वयं स्वीकृत कर प्रकरण को उलझा दिया । साथ ही प्रधानाचार्य की सेवा पुस्तिका को नियम के विपरीत स्वयं के पास रखने तथा कालेज के प्रबंधक द्वारा अवलोकन कराने से परहेज किया । कालेज के प्रबंधन तंत्र ने निलंबित प्रधानाचार्य पर विद्यालय के लोहे के एंगिल चोरी के मामले की जांच को नजर अंदाज करने , शासन के मानक की खिल्ली उड़ाते हुए अनावश्यक छात्रों का दाखिला करने , कई अयोग्य शिक्षकों को मानदेय पर रखने व विद्यालय को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप भी जांच के घेरे में आने पर प्रधानाचार्य करतार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । अब विद्यालय के नवागत कार्यवाहक प्रधानाचार्य वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार गंगवार प्रधानाचार्य की कुर्सी पर पदासीन हुए हैं । नवागत कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने अपना कार्यभार प्रबंधन तंत्र के मुखिया अनिल कुमार पाठक , प्रधान लिपिक सुमित कुमार पाठक , उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार दीक्षित व विद्यालय के शिक्षक पियूष पाराशरी , महेश पाल सिंह , अभय सिंह , अखिलेश पाठक , शुभम गंगवार , मनोज कुमार सिंह , ब्रजेश यादव , लिपिक अनिल आर्य , राजीव कुमार कश्यप , अभिलाष मिश्रा , सुनील कुमार नाथ आदि की उपस्थिति में अपना कार्यभार संभाला । इस अवसर पर विद्यालय परिवार में मिठाइयां बांटकर नूतन वर्ष 2024 में प्रवेश कर जश्न मनाया गया । अब नए साल में नवागत कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने पूरे जोशोखरोश के साथ अपनी कुर्सी संभाल ली है । इस समूची रुपरेखा की विधिक जानकारी शिक्षा विभाग के संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली , जिला विद्यालय निरीक्षक सहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को भी दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *