-दो महिलाओं की सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, घटना में संलिप्त 07 अभि0गण गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार व मृतिकाओं के दुपट्टे इत्यादि बरामद।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी नगर श्री आलोक मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी उझानी श्री शक्ति सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना उसहैत पुलिस एवं थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना उसहैत क्षेत्रान्तर्गत बची गांव के पास सड़क किनारे मिलें 02 अज्ञात महिलाओं के शवो की पहचान कराकर उनकी हत्या एवं शव छिपाने में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।घटना क्रम :-दिनांक 04/07/2023 को थाना उसहैत क्षेत्रान्तर्गत बची गांव के पास सड़क किनारे 02 अज्ञात महिलाओं के शव मिले थे थाना उसहैत पुलिस द्वारा मृतिकाओं का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पहचान हेतु अखबार व सोशल मीडिया के माध्यम से मृतिकाओं के फोटों प्रसारित कराये गये थे, फोटो प्रसारित होने पर उपरोक्त दोनो महिलाओं की पहचान उनकें परिवारजनों द्वारा मुन्नी पत्नी शाकिर नि0 मो0 शहवाजपुर थाना कोतवाली जनपद बदायूं व रुकसाना पत्नी बबलू नि0 खेडा बुजुर्ग थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं के रुप में हुई थी । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 246/2023 धारा 302/201 भादवि (वृद्धि धारा 376D/34 भादवि) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं श्री डा0 ओ0पी0 सिंह के द्वारा एसओजी टीम व थाना उसहैत पुलिस एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की तीन अलग -अलग टीम बनाकर घटना का अविलम्ब खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिस क्रम में इलैक्ट्रानिक साक्ष्य एवं धरातलीय सूचनाओं के आधार पर महत्त्वपुर्ण सफलता प्राप्त करते हुए 07 अभि0गण को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया ।पूछताछ का विवरण :- गिरफ्तार शुदा अभि0गण इब्ले हसन उर्फ भर्रा व अजय शर्मा उर्फ अवधेश एवं मुकेश पाल ने बताया कि हम लोग राम कोल्ड स्टोर नवादा में अलग अलग काम करते है वही पर आलू छाटने के लिए भी मजदूर आते है जिसमें महिलाएं भी आती है । मृतिका मुन्नी उपरोक्त से भर्रा का पूर्व से सम्बन्ध था दिनांक 03/07/2023 को इब्ले हसन उर्फ भर्रा मुन्नी को बुलाकर लाया मुन्नी के साथ रुकसाना उपरोक्त भी आ गई हम लोग कोल्ड स्टोर को ठंडा करने वाले मशीन वाले कमरे में थे हम लोगो ने रुकसाना के साथ गलत काम करने के लिए जबरदस्ती करने लगे । वह चिल्लाकर कहने लगी कि मैं सबकों बता दूंगी इस पर हम लोगो ने रुकसाना का गला दबाकर हत्या कर दी तभी मुन्नी उपरोक्त चिल्लाने लगी कि तुम लोगों ने ये क्या कर दिया तभी हम लोगों ने मुन्नी को भी नीचे दबा लिया और उसके साथ भी गलत काम करने का प्रयास किया तो मुन्नी ओर तेज चिल्लाने लगी तब हम लोगो ने मुन्नी को भी गला दबाकर मार दिया और दोनो के शव मशीन रुम में लगी खिड़की खोलकर चैम्बर में रख दिये और अंधेरा होने पर दोनो के शव निकालकर मशीन रुम के पिछले गेट से पानी के टैंक में डाल दिये थे । इसके बाद हम लोग अपनी अपनी ड्यूटी के बाद घर चले गये थे । अभि0गण मयूर गुप्ता व पप्पू उर्फ रामवीर, रामरतन उर्फ रतनपाल एवं प्रदीप ने बताया कि हम लोगो ने दिनांक 04/07/2023 की सुबह में लगभग 7.15 बजे टैंक में देखा कि 02 महिलाओं के शव पडे है तो हम लोग घबरा गये कि हम लोग फस जायेंगे । हम लोगों नें मिलकर दोनों महिलाओं के शव को टैंक से बाहर निकालकर एक को काली पन्नी व दूसरी को पीली पन्नी में लपेटकर स्विफ्ट डिजायर कार (सफेद रंग)(UP16AA6682) की डिग्गी में रखकर थाना उसहैत क्षेत्र में पडने वाले गांव बची के पास सड़क के किनारे फेंककर अपने अपने घर चले गये थे । नोट- मृतिकाओं के शव कोल्ड स्टोर के चैम्बर में रखने से अमोनिया गैस व शुगर फ्री दवा लगने के कारण व टैंक में स्थित गुनगुने पानी के कारण उपरोक्त दोनो मृतिकाओं के शव जल्दी डिकम्पोज हो गए थे । गिरफ्तार अभि0गण का नाम व पता –1. इब्ले हसन उर्फ भर्रा पुत्र मेहंदी हसन नि0 आरिफपुर नवादा थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं,2. अजय शर्मा उर्फ अवधेश पुत्र सर्वेश कुमार शर्मा नि0 न्यू आदर्श कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं,3. मुकेश पाल पुत्र सूतपाल नि0 थाना उझानी जनपद बदायूं,4. मयूर गुप्ता पुत्र रमेश कुमार नि0 मढई चौक थाना कोतवाली जनपद बदायूं,5. पप्पू उर्फ रामवीर यादव पुत्र श्रीपाल यादव नि0 बावट थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं,6. रामरतन उर्फ रतनपाल पुत्र मुरली यादव नि0 चपरा थाना परौर जनपद शाहजहांपुर,7. प्रदीप पुत्र नरेश पाल यादव नि0 मल्लापुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं । बरामदगी का विवरण-1. काली पन्नी लम्बाई 14 बालिस्ट चौडाई 08 बालिस्ट (खून से सनी हुई),2. दोनों मृतिका का दुपट्टा (खून से सना हुआ),3. एक अदद प्लास्टिक रस्सी का टुकडा (करीब 26 बालिस्ट),4. घटना में प्रयुक्त एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार (सफेद रंग)(UP16AA6682) ।अभि0गण का आपराधिक इतिहास-1. मु0अ0सं0 246/2023 धारा 302/201 (वृद्धि धारा 376D/34 भादवि) ।घटना अनावरण व बरामदगी मे सम्मिलित टीम-एसओजी/सर्विलांस टीमउ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस /एसओजीहे0का0 सचिन कुमार झा, हे0का0 विपिन कुमार, हे0का0 शराफत हुसैन, हे0का0 मुकेश कुमार, हे0का0 लोकेन्द्र कुमार, हे0का0 सचिन कुमार, का0 मनीष कुमार, का0 भूपेन्द्र, का0 आजाद, का0 अरविन्द कसाना, का0 कुशकान्त। थाना उसहैत पुलिस/थाना सिविल लाइन पुलिस प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह थाना उसहैत,प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई थाना सिविल लाइन मय टीम, उ0नि0 सचिन कुमार, उ0नि0 बृजेश कुमार यादव,का0 1214 ओमवीर सिंह,का0 1103 अशोक कुमार,म0का0 0857 रीना चौधरी थाना उसहैत जनपद बदायूं उपरोक्त घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।सोशल मीडिया सैल,जमपद बदायूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *