दातागंज से तहसील प्रभारी दिनेश सिंह की रिपोर्ट दातागंज तहसील में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी। पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं में आक्रोश। बदायूं दातागंज। दातागंज तहसील में आज कई दिनों से लगातार चल रही हड़ताल 16 सितंबर 2023 तक पुलिस प्रशासन के खिलाफ जारी रहेगी । आपको बता दें हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया और उनके साथ बदसुलूकी की इसी क्रम में पूरे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है वह अपने कार्य से विरत रहकर हड़ताल जारी रखे हुए हैं अधिवक्ताओं की हड़ताल से जनता को भी समस्याएं हो रही हैं क्योंकि जब कोई कार्य ही नहीं हो रहा है तो उनकी तारीख कौन करेगा और अन्य तहसील के कार्य कौन करेगा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्षा श्रीमती आशा दीक्षित की अध्यक्षता में दातागंज में 1 सितंबर से वकीलों की हड़ताल जारी है पुलिस प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ता हड़ताल पर बैठे हुए हैं उनका कहना है किसी भी हालत में अधिवक्ताओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दातागंज तहसील में भी पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है इस हड़ताल में बार एसोसिएशन की अध्यक्षता आशा दीक्षित ने की उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन अपना रवैया सही करें अन्यथा उन पर कार्रवाई होगी इस अवसर पर, दिनेश सक्सेना, दिनेश सिंह कठेरिया, संजीव कुमार सक्सेना, प्रमोद सक्सेना ,सुखपाल सिंह, इशहाक खान, जाने आलम ,आराम सिंह, मुनेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, जितेंद्र यादव रऊफ अहमद आदि अधिवक्तागढ़ मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *