मध्य प्रदेश शासन की तरफ से विकास के वादे किए जाते है तरह तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन यहां के लोग एक वर्ष से प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर काट रहे है कही कोई सुनवाई होती नही दिखाई दे रही हैं। यह मामला जिला मुरैना के तहसील पोरसा के ग्राम पंचायत वरबाई का है जिसमें हरिजन मोहल्ला की रोड़ स्थानीय लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है। गड्ढों व कीचड़ के कारण यहां से स्कूल के लिए निकलने वाले बच्चों के कीचड़ में पैर फिसल जाने की वजह से कपड़े कीचड़ से खराब हो जाते है जिससे स्कूल में जाने की वजह बच्चें रोते हुए घर वापस लौट आते है। जिससे बच्चों का मनोबल टूटने की वजह से शिक्षा से भी वंचित रहना पड़ रहा है। डिलेवरी महिलाओ को भी उठाकर रोड तक ले जाया जाता है अचानक कोई बीमार हो जाता हैं तब भी उस रास्ते से एंबुलेंस किसी के भी दरवाजे तक नही पहुंचती है। इसकी मुख्य वजह है रास्ते पर कीचड़ के साथ साथ अतिक्रमण जो कि रामदीन पिता बटुरी माहौर ने कर लिया है।

दलित मोहल्ले वासियो ने बताया है कि हम लोगों ने तहसीलदार को रोड बनवाने के साथ साथ सरकारी रास्ते पर कब्जा हटवाने का निवेदन करते हुए 28/07/2023 को आवेदन दिया था यह कब्जा रामदीन पिता बटुरी ने अवैध रूप से सरकारी रास्ते पर कर अब पक्की ईटो से बाउंड्री बाल बनाकर कर लिया है। लेकिन आज तक प्रशासन ने न तो कब्जा हटवाया और न ही रोड़ निर्माण करवाया। जब दलित निवासियों ने एक बार पुनः अंबाह तहसीलदार श्रीमती मधुलिका तोमर को 01/032024 को पुनः आवेदन देकर कब्जा हटवाकर रोड़ बनाए जाने की रामवीर,मुन्नालाल,महावीर,अमर सिंह व सोनू सखवार आदि लोगों ने गुहार लगाई है। अंबाह तहसीलदार श्रीमती मधुलिका तोमर ने आवेदन लेकर वरवाई पंचायत पटवारी को जांच का आदेश कर कार्यवाही का अनुशासन दिया है। अब देखना यह है कि यह कार्यवाही कागजों में पहले दिए आवेदन की तरह सिमट कर रह जायेगी या फिर कुछ इन लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से कोई संतोषजनक कार्यवाही होती है।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *