ग्राम पंचायत रोडधू मे दहेज प्रथा कम किया व विदेशी शराब , कोल्ड ड्रिंक्स पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया – संजय रावत =====================कट्ठीवाड़ा/ रोडधू – आदिवासी अंचल में जागरूक की ओर समाज आगे बढ़ रहा है वही ग्राम पंचायत रोडधू में नवनिर्वाचित सरपंच संजय रावत के नेतृत्व में पंचायत बैठक कर दहेज प्रथा को काम किया गया व अंग्रेजी शराब को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है किसी भी मांगलिक कार्यक्रम में जैसे नुक्ता, शादी (ब्याह) के कार्यक्रमों में विदेशी शराब व तितली भावारे जैसी दुकानों को बंद किया और किसी भी व्यक्ति ने कार्यक्रमों में शराब पीकर लड़ाई झगड़ा किया तो उसको पांच द्वारा दंडित किया जाएगा और उनको सीधे पकड़कर थाने के सुपुर्द कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ! रावत ने बताया है कि समाज के हर पंकित के अंतिम बच्चे को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सभी माता-पिता पालकों से आह्वान किया कर अभी स्कूलों में नवीन प्रवेश दिलाई और शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े व समाज को नशे का सेवन ना करने के लिए प्रेरित किया उक्त बैठक में पूर्व सरपंच गिलदार ओहरिया , रणछोड़ ओहरिया,कमलेश कलेश, भेरम सिंह ओहरिया, नज़र सिंह ओहरिया, विक्रम ओहरिया, कैलाश ओहरिया, दिलीप ओहरिया, लासु कलेश, वासु कलेश, काजू कलेश, राकेश रावत, रायसिंह रावत, हिंदु रावत, शतरसिंह सिंह कलेश, नारू चौकीदार, किशनिया पटेल, नन्दू भगत, चमनसिंह भगत , जागर सिंग, मनसिंह ओहरिया केशर सिंह ओहरिया एव सभी गांव वासी आदि उपस्थित रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *