सिद्धार्थनगर

 *थाना त्रिलोकपुर/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र त्रिलोकपुर में हुयी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का आभूषण सहित ₹3200/- नकद व 04 अदद मोबाइल बरामद ।*

 अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम मे सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व सुजीत कुमार राय क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सूर्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना त्रिलोकपुर के नेतृत्व में थाना त्रिलोकपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2023 धारा 457/380 भादवि0 से संबंधित वांछित/प्रकाश में आये 03 नफर अभियुक्तगण को बहद ग्राम सोहना चौराहा के पास पुलिया से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्धित चोरी का आभूषण सहित ₹3200/- व 04 अदद मोबाइल बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है । आज की रिपोर्ट आरके विश्वकर्मा

पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण से पुछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग दिनांक 17.06.2023 को ग्राम फूलपुर लाला में बलराम सिन्हा पुत्र शिव बहादुर लाल निवासी फूलपुर लाला थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के घर से रात्रि में ताला तोड़कर घर में घुसकर नगद रुपया, सोने चांदी का जेवरात चोरी कर आपस में मिलकर बराबर-बराबर बांट लिए थे तथा कुछ रुपया नेपाल राष्ट्र में जाकर खर्च किये थें । इसी प्रकार हम लोग चोरी किये गये सामान को बेचकर धन अर्जित करते हैं और प्राप्त धनराशि से अपना खर्च चलाकर जीवन यापन करते है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

  1. सूर्य प्रकाश उर्फ गोलू पाण्डेय पुत्र कैलाशनाथ पाण्डेय निवासी फूलपुर लाला थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
  2. धर्मेन्द्र कश्यप पुत्र लाल बहादुर कश्यप निवासी फूलपुर लाला थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
  3. अनिल वरुण पुत्र रामकुमार वरुण निवासी फूलपुर लाला थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर । बरामदगी का विवरण
  4. लाकेट एक अदद (पीली धातु)
  5. नाक का कील दो अदद (पीली धातु)
  6. प्लेट एक अदद (सफेद धातु)
  7. कमर बन्द एक अदद (सफेद धातु)
  8. पान का पत्ता 05 अदद (सफेद धातु)
  9. मछली एक अदद (सफेद धातु)
  10. सुपारी एक अदद (सफेद धातु)
  11. पायल एक जोड़ी (सफेद धातु)
  12. नारियल एक अदद (सफेद धातु)
  13. 04 अदद सैमसंग मोबाइल (रंग सफेद व नीला)
  14. 3200/- रुपया नकद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण

  1. सूर्यप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
  2. उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।
  3. उपनिरीक्षक अजय सिंह थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
  4. उपनिरीक्षक भीम सिंह थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
  5. आरक्षी जयहिन्द राजभर, अरविन्द कुमार थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
  6. आरक्षी अनुराग तिवारी, कुनाल सिंह थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *