चंदौसी नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी शानू वारसी अपनी कार में दस बारह लोग भरकर दबंगई के साथ वोट मांग रहे हैं उनको पैदल चलते हुए भी शर्म आती है आखिर धनाढ्य है ना । मीडिया के सामने आने से भी डरते है दबंगों को साथ लेकर चुनाव प्रचार कर रहा है सपा प्रत्याशी यह सूत्रों का कहना है नगर में कई लोगों ने बताया समाजवादी पार्टी के गुर्गे कई अन्य प्रत्याशियों के साथ भी घूमते हुए पाए गए हैं बरहाल इस तरह के प्रत्याशी जो पैदल ना घूम सकते हो जनता के लिए दो-चार दिन के लिए मात्र वह क्या जनता के दर्द को समझेंगे

बही आपको बता दें यह तस्वीर में आप देख रहे हैं यह गाय 3 दिन से बीमार जारई गेट पर पड़ी हुई है जहां शानू वारसी समाजवादी कैंडिडेट का कार्यालय है उसी गली के सामने यह गाय 3 दिन से बीमार पड़ी हुई है अपनी आखिरी सांसें गिन रही है आखिर कहां गये गौ सेवक और गौ रक्षक व समाजसेवी ना ही किसी डॉक्टर ने इसकी सुध ली है यह अपनी आखिरी सांसें गिन रही है गाय यह बहुत ही दर्दनाक लगता है जब इसे देखते हैं ना ही कोई सरकारी अमला इसे देख रहा है और ना ही क्षेत्रीय लोग हालांकि आज पुलिस के दो-चार लोग आए और उन्हें देखकर ऐसे ही चले गए फिर भी गाय को अभी तक नहीं उठाया गया है नहीं सही स्थान पर उसे पहुंचाया गया